15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 : भारत दौरा बीच में छोड़ स्‍वदेश लौटे अफ्रीकी क्रिकेटरों को क्यों रखा गया अलग

कोविड 19 महामारी के कारण भारत दौरा बीच में रद्द होने के बाद लौटी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को अगले 14 दिन अलग रहने के लिये कहा गया है.

जोहानिसबर्ग : कोविड 19 महामारी के कारण भारत दौरा बीच में रद्द होने के बाद लौटी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को अगले 14 दिन अलग रहने के लिये कहा गया है.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शोएब मांजरा के हवाले से कहा गया है कि खिलाड़ियों को खुद को अलग करने के लिये कहा गया है. उनकी मेडिकल जांच कराई जायेगी.

उन्होंने कहा, हमने खिलाड़ियों को कम से कम अगले 14 दिन अलग रहने को कहा है. उनके आसपास के लोगों, समाज और परिवारों को सुरक्षित करने का यही तरीका है.

उन्होंने कहा, इस दौरान अगर किसी के भीतर लक्षण पाये गए तो उसकी मेडिकल जांच कराई जायेगी और आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. मांजरा ने कहा, यात्रा के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने मास्क पहने और कुछ ने नहीं. यात्रा में भी किसी से संपर्क नहीं किया गया. दक्षिण अफ्रीका टीम कोलकाता के रास्ते वापिस लौटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें