Sourav Ganguly on Mohammed Shami Selection: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक बार फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सभी प्रारूपों में टीम इंडिया में वापस लाने की वकालत की है. गांगुली का मानना है कि शमी फिट हैं, शानदार फॉर्म में हैं और उनकी गेंदबाजी का स्तर अब भी उतना ही ऊंचा है. हालांकि चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें जगह नहीं दी है, जिससे उनके भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मोहम्मद शमी को लेकर गांगुली का बड़ा बयान
सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मोहम्मद शमी लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा शमी असाधारण गेंदबाजी कर रहे हैं. वह फिट हैं और हमने यह तीन रणजी मैचों में साफ देखा, जहां उन्होंने अकेले दम पर बंगाल को जीत दिलाई. रणजी ट्रॉफी में शमी की गेंदबाजी की धार अभी भी बरकरार है. उन्होंने तीन मैचों में 15 विकेट चटकाए और शुरुआती दो मुकाबलों में बंगाल की जीत के नायक बने. हालांकि त्रिपुरा के खिलाफ वह कोई विकेट नहीं ले सके, लेकिन उनके प्रदर्शन ने यह बता दिया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लय अभी भी उनके पास है.
चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शमी को टीम में शामिल नहीं किया है. यह वही शमी हैं जिन्होंने मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था. शमी ने 2023 वनडे विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज का तमगा हासिल किया था. हालांकि उसके बाद उनके टखने की सर्जरी हुई और वह काफी समय तक मैदान से बाहर रहे. चयनकर्ताओं की चिंता शायद उनकी चोटों का इतिहास और लगातार खेल पाने की क्षमता को लेकर है. यही कारण है कि लंबे प्रारूप में युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप को प्राथमिकता दी जा रही है.
शमी और चयनकर्ताओं के बीच बातचीत जारी
गांगुली ने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि चयनकर्ता शमी की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा मुझे यकीन है कि शमी और चयनकर्ताओं के बीच बातचीत चल रही है. मेरी नजर में फिटनेस और कौशल के मामले में वह वही पुराने शमी हैं. गांगुली ने यह भी कहा कि अगर एक खिलाड़ी इतना फिट और अनुभवी है, तो उसके लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में खेलना बिल्कुल संभव है.
क्या खत्म हो गया शमी का टेस्ट करियर?
इस समय भारत के पास अगले छह महीनों तक कोई लाल गेंद का मैच नहीं है. ऐसे में यह सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या शमी ने जून 2023 में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया?
तेज गेंदबाजी में नए चेहरों के आगमन और टीम की भविष्य की योजनाओं ने शमी की जगह और मुश्किल बना दी है. अगला वनडे विश्व कप 2027 में होना है, लेकिन चयनकर्ता शायद चोटों के कारण शमी पर लंबे समय तक दांव लगाने में हिचक रहे हैं.
शमी का अनुभव भारत के लिए कितना जरूरी?
शमी का अनुभव भारतीय क्रिकेट के लिए अमूल्य है. वह कठिन परिस्थितियों में विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं. विश्व कप 2023 में उनकी स्विंग, सटीक लाइन-लेंथ और बॉल रिवर्स कराने की क्षमता ने भारत को कई मैच जिताए थे. अगर उनकी फिटनेस और फॉर्म बरकरार है, तो टीम इंडिया के पास ऐसे अनुभवी गेंदबाज का विकल्प होना हमेशा फायदेमंद है. गांगुली का मानना है कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को इस मूल्य को समझना चाहिए और शमी को उचित अवसर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान, भारत के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात
IND vs SA: टेस्ट भिड़त से पहले जानें दोनों टीम की रैंकिंग, WTC 2025-27 के लिए सीरीज बेहद अहम
IOC ने किया बड़ा फैसला, महिला ओलंपिक इवेंट्स में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध की तैयारी

