कोलकाता : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तथा राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने अपना ब्रांड दूत नियुक्त किया है. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जेएसडब्ल्यू समूह ने पहली बार किसी विपणन अभियान में शीर्ष खिलाड़ियों को शामिल किया है.
अपने नये करार के बारे में गांगुली ने कहा, ‘‘ मुझे जेएसडब्ल्यू सीमेंट से जुड़कर खुशी हुई है. कंपनी को अपने ब्रांड की विरासत, उत्पाद की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है.” छेत्री ने कहा, ‘‘ एक एथलीट के रूप में मैं उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने में विश्वास करता हूं. इसके साथ ही मैं समाज की भलाई और विकास में योगदान देता हूं.
मैं कंपनी के साथ जुड़कर खुश हूं.” सौरव गांगुली अभी बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और सक्रिय रूप से क्रिकेट जगत से जुड़े हैं. सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में शुमार रहे हैं. वहीं सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैं.
Posted By : Rajneesh Anand

