SL vs BAN 1st ODI Snake in Ground: बांग्लादेश की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज शुरू हो गई है. तमाम क्रिकेटिंग देशों के बीच आपसी प्रतिद्वंद्विता है, जैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान. इसी तरह की राइवलरी देखने को मिलती है श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच. दोनों देश कब आक्रामक रूप से एक दूसरे के खिलाफ हो गए और क्या किन कारणों ने इसके पीछे अपना हाथ निभाया, कहना मुश्किल नहीं. निधास ट्रॉफी 2018 के मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के नागिन डांस ने निश्चित रूप से इसकी पटकथा आरंभ की. फिर यह तनातनी काफी दिनों तक चली. अब लगता है कि शौकीनों से मिलने खुद सांप आता है. दुनिया की आम घटनाओं में से एक ये भी है कि श्रीलंका में क्रिकेट मैच के दौरान सांप का दिखाई देना कोई नई बात नहीं है. कोलंबो के R. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले वनडे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक जहरीला सांप मैदान पर घुस आया और खेल को रोकना पड़ा.
सांप की एंट्री से रुका खेल
यह घटना बांग्लादेश की पारी के दौरान 2.4 ओवर के बाद हुई, जब मैदान पर एक जहरीला सांप नजर आया. यह पहला मौका नहीं है जब श्रीलंका में क्रिकेट मैच के दौरान सांप देखा गया हो. देश के कई हिस्सों में सांपों की मौजूदगी आम बात है और अक्सर वे क्रिकेट मैचों के दौरान भी नजर आ जाते हैं. इससे पहले गॉल में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भी एक सपेरा अपनी कोबरा के साथ मैदान पर दिखा था.
लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान भी सांपों की एंट्री कई बार देखी गई है. हर बार प्रशासन को उन्हें सुरक्षित तरीके से मैदान से हटाना पड़ा है और खिलाड़ियों को सतर्क रहना पड़ा है. इस बार भी सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ और सांप को बिना किसी परेशानी के मैदान से बाहर ले जाया गया. जिस क्षेत्र में सांप देखा गया, वहां कोई खिलाड़ी तैनात नहीं था, जिससे किसी को नुकसान नहीं हुआ.
श्रीलंका के सामने पस्त हुआ बांग्लादेश
मैच की बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 49.2 ओवर में 244 रन बनाए. कप्तान चरिथ असलंका ने 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 4 और तंजीम हसन शाकिब ने 3 विकेट लिए.
जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत ठीक रही और टीम ने 100 रन पर केवल एक विकेट खोया था. लेकिन इसके बाद तो जैसे बांग्लादेश बिखर गया. उसने 5 रन बनाने में ही 7 विकेट गंवा दिए. उसकी पूरी बैटिंग लाइन अब 100/1 से 105/8 हो गई. इसमें वानिंदु हसरंगा और कामिंदु मेंडिस ने कहर ढाया. हालांकि अंत में जाकेर अली ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, जिसकी बदौलत बांग्लादेश 35.5 ओवर में 167 रन तक पहुंच सका और श्रीलंका ने 77 रन से मैच अपने नाम कर लिया.
शुभमन गिल ने शतक लगाकर मचाया तहलका, विराट, सचिन, बाबर आजम की लिस्ट में हुए शामिल
9 छक्के, 6 चौके, वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास; 31 गेंद पर 86 रन
Asia Cup: PCB चीफ ने BCCI को लिखी चिट्ठी, कब जारी होगा टूर्नामेंट का शेड्यूल

