16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shreyas Iyer: ये किस लाइन में चले गए श्रेयस, कौन सा खेल है भाई? दम है तो बताओ

Shreyas Iyer Playing Game With Sister: सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अय्यर वीडियो में अपनी बहन श्रेष्ठा के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे है. जिसमें वह एक गेम खेल रहे हैं. इसपर फैंस का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.

Shreyas Iyer Playing Game With Sister: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों मैदान से दूर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में हुई वनडे सीरीज के आखिरी ODI मैच में वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद अभी वो रिकवर हो रहे है, लेकिन श्रेयस एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अगल है. अय्यर अपनी बहन श्रेष्ठा अय्यर (Shresta Iyer) के साथ एक गेम खेल रहे हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लेकिन क्या आप इस गेम से वाकिफ हैं?

बहन श्रेष्ठा के साथ श्रेयस अय्यर की मस्ती

स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर मैदान से दूर भले ही हो लेकिन मैदान के बाहर भी उनकी मस्ती नहीं कम हो रही है. सोशल मीडिया पर हो रहे एक वीडियो में श्रेयस अपने घर पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह अपनी बहन श्रेष्ठा अय्यर के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्ट्राग्राम पर यह वीडियो श्रेयस की बहन श्रेष्ठा ने अपने अकाउंट से ही शेयर किया है. इस वीडियों में अय्यर एक गेम खेल रहे हैं. वीडियो में पहले श्रेष्ठा अय्यर एक बार उनको बताती है कि आपको इसमें क्या करना है. जिसके बाद श्रेयर उसको करते है. लेकिन श्रेष्ठा कहती हैं कि आपने गलत किया. बता दे कि दरअसल यह एक माइंड गेम है जिसमें यह चेक किया जाता है कि आप मेंटली कितना एक्टिव हैं. इसमें आपको शब्दों के साथ-साथ एक्शन पर भी ध्यान देना होता है

वायरल वीडियो में क्या-क्या हुआ?

इस वायरल वीडियो में श्रेयस अपनी बहन की तरह करने की कोशिश करते हैं, लेकिन लगातार दो बार करने के बाद भी श्रेष्ठा बोलती है कि तुम ध्यान से देखों में क्या कर रही हूं. इसी बीच श्रेयर अय्यर की मां भी वहां आ जाती हैं. उसके बाद अय्यर एक बार फिर इस एक्टिविटी को करते है लेकिन फिर उनकी बहन बोलती हैं कि तुम सही से नहीं कर रहे हो जिसपर श्रेयस की मां बोलती हैं सही तो कर रहा है. फिर श्रेष्ठा अय्यर एक बार बोलती हैं कि तु सही से देख… यू आर मिसिंग समथिंग… जिसके बाद वह एक बार और इस एक्टिविटी को करती हैं और अंत में अय्यर को उनकी गलती समझ आती है. दरअसल वह इस एक्टिविटी के अंत में अपनी नाक को खुजली करती है जिसको श्रेयस मिस कर रहे होते है.

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने श्रेयस अय्यर को अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. जिसमें क्रिकेटर यूजवेंद्र चहल भी शामिल हैं. चहल ने लिखा है हाय मेरे सरपंच साहब. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा मैं जिसने इसे पहली बार में ही समझ लिया. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा दोनों भाई-बहन साथ में अच्छे लगते हैं किसी की नजर ना लगे. इसके साथ कई और फनी रिएक्शन भी वायरल हो रहे हैं.

कमेंट में आप हमको बता सकते हैं कि आप इस खेल के बारे में पहले जानते थे या इसके बारे में और क्या-क्या ऐसा है जो बताया जा सकता है.

Ravi Shastri Podcast Thumb
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

ये भी पढ़ें-

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी वापसी

IND vs SA: कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल? रांची में विराट कोहली के शतक के बाद वायरल हो रहा जिसका रिएक्शन, देखें Video

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel