26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sachin Tendulkar ने ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की गेंद पर लगाया सिक्स, दिव्यांग क्रिकेटर आमिर के साथ की बल्लेबाजी

Sachin Tendulkar ने बॉलीवुड के स्टार अक्षर कुमार की गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा कि स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंग उठा. अक्षय कुमार की सचिन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड के स्टार ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की गेंदबाजी पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ऐसा छक्का जड़ा कि पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. हम किस क्रिकेट मैच की बात कर रहे हैं. तो आपको विस्तार से बताते हैं. बुधवार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISL) का शानदार आगाज हुआ. बॉलीवुड के सितारों से सजी टीम खिलाड़ी इलेवन के कप्तान अक्षय कुमार थे. जबकि मास्टर्स इलेवन के कप्तानी सचिन खुद कर रहे थे. उनकी टीम में श्रीनगर का दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन भी शामिल थे. इसी मैच में सचिन ने जोरदार छक्का लगाया था.

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में सचिन ने लगाया छक्का

लीग के आयोजक इसे स्टेडियम के अंदर खेला जाने वाला भारत का सबसे बड़ा टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट कह रहे हैं. आईएसपीएल की टीमों के मालिक भी कई दिग्गज सिने सितारें हैं. लीग में टीमों में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, सूर्या और राम चरण जैसे सितारे शामिल हैं. खिलाड़ी इलेवन के कप्तान अक्षय कुमार और मास्टर्स इलेवन के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को एक मजेदार मैच में हिस्सा लिया. मैच में सचिन तेंदुलकर ने अक्षय कुमार की गेंद पर छक्का लगाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स ने इस मैच का फुटेज सोशल मीडिया पर अपलोट करते हुए लिखा कि मिस्टर खिलाड़ी को बताया जा रहा है कि क्रिकेट का असली खिलाड़ी कौन है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आमिर की बात करें तो इस दिव्यांग क्रिकेटर के दोनों हाथ नहीं है. ये पैर से गेंदबाजी करते हैं और आपने सिर और कंधे का इस्तेमाल कर बैट पकड़कर बल्लेबाजी करते हैं. सचिन, आमिर के बहुत बड़े फैन हैं और हाल ही में उनसे जम्मू-कश्मीर में मुलाकात भी की थी.

दिव्यांग क्रिकेटर आमिर के फैन हैं सचिन

सचिन ने आमिर को अपने ऑटोग्राफ वाला एक बल्ला भी गिफ्ट किया था और उनके पूरे परिवार से साथ फोटो भी खिचाईं थी. आमिर के लिए बुधवार का दिन काफी यादगार होगा, क्योंकि मास्टर्स इलेवन की ओर से खेलते हुए वह उस समय सचिन के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, जब सचिन ने अक्षय कुमार की गेंद पर छक्का लगाया था. आमिर शुरू से ही सचिन के जैसा क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन 12 साल की उम्र में एक दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे. आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सचिन ने इसे काफी प्रेरणादायक बताया था और सोशल मीडिया पर कहा था कि वह आमिर के नाम का टी-शर्ट खरीदना चाहते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें