चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. दलीप ट्रॉफी(Duleep Trophy) के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. इस पारी के बाद गायकवाड़ ने भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (2 अक्टूबर से शुरू) के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. (Ruturaj Gaikwad Century in Duleep Trophy)
दलीप ट्रॉफी में अकेले लड़ा गायकवाड़
सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए. लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 131 गेंदों में शतक जड़ा, जिसमें 13 चौके शामिल थे. उनकी पारी ने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव भी बनाया. गायकवाड़ का यह प्रदर्शन बताता है कि वह लंबे प्रारूप में भी उतने ही भरोसेमंद खिलाड़ी हैं जितने सफेद गेंद के क्रिकेट में.
चोट के बाद वापसी की कोशिश
गायकवाड़ आखिरी बार आईपीएल 2025 में मैदान पर दिखे थे. 8 अप्रैल को खेले गए मैच के बाद वह चोटिल हो गए थे और टूर्नामेंट के बाकी हिस्से से बाहर हो गए. इस चोट के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट से वापसी की और दलीप ट्रॉफी में शतक के साथ यह जता दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं और लंबे प्रारूप के लिए तैयार हैं.
टेस्ट टीम में जगह पाना अब भी मुश्किल
हालांकि गायकवाड़ का यह शतक चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर करता है, लेकिन टेस्ट टीम में उनकी राह अभी भी आसान नहीं है. भारत के पास पहले से ही यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे भरोसेमंद ओपनर मौजूद हैं. वहीं, नंबर 3 और 4 पर भी बल्लेबाज़ों की जगह तय है. ऐसे में गायकवाड़ को मौका तभी मिल सकता है जब चयनकर्ता नए विकल्पों पर दांव लगाना चाहें.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उन्होंने अब तक 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 2632 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 41.97 है. इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. पिछली रणजी ट्रॉफी में उन्होंने सिर्फ 5 पारियों में 330 रन बनाए थे. ऐसे आंकड़े दिखाते हैं कि गायकवाड़ लंबे समय से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और टेस्ट टीम में जगह पाने के हक़दार हैं.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: UAE ने घोषित की 17 सदस्यीय टीम, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, भारत से होगा पहला मुकाबला
25 साल के करियर का अंत, भारतीय लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा
IPL को लगा GST का बड़ा झटका, फैंस की जेब पर पड़ेगा असर, इतने महंगे हुए टिकट

