27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रोहित शर्मा बनेंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान! शानदार है इंटरनेशन रिकॉर्ड, कई मैच में दिला चुके हैं जीत

रोहित शर्मा के इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो उनके कद को बढ़ाते हैं. उन्होंने करीब 80 फीसदी मुकाबलों को टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी है.

नयी दिल्ली : ऐसी खबरें आ रही हैं कि आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहल वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं. वह केवल टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे. सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम की बागडोर रोहित शर्मा के कंधे पर डाली जा सकती है. रोहित शर्मा अभी टीम के उपकप्तान हैं और कई मौकों पर टीम का सफल नेतृत्व भी कर चुके हैं.

रोहित शर्मा के इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो उनके कद को बढ़ाते हैं. उन्होंने करीब 80 फीसदी मुकाबलों को टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी है. दुनिया के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर काफी सफल रहे हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार चैम्पियन बनाया है.

Also Read: ICC T20 World Cup: विराट कोहली देंगे इस्तीफा? उपकप्तान रोहित शर्मा बन सकते हैं वनडे और टी-20 के कप्तान

वहीं विराट कोहली की बात करें तो वे बतौर कप्तान एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए हैं. रोहित शर्मा एक सफल कप्तान भी माने जाते हैं. उनकी कप्तानी में अब तक टीम इंडिया ने 29 मैच खेले हैं और उसमें से 23 मैच टीम में टीम ने जीत दर्ज की है. रोहित की सबसे बड़ी खासियत है कि वह दबाव में भी टीम के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते रहते हैं.

टी-20 में भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं रोहित

टी-20 मुकाबलों की बात करें तो रोहित शर्मा तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित की कप्तानी में टीम ने अब तक 15 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वनडे में टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केवल दो में हार मिली है. भारत की ओर से टी-20 में सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी की अगुवाई में टीम ने 41 टी-20 मुकाबले जीते हैं, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 27 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

Also Read: IND vs ENG: रोहित शर्मा के शतक पर खुद को नहीं रोक पाए कोहली, पवेलियन में खुशी से झूम उठे कप्तान
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

अब बात करते हैं रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में. शर्मा ने बल्लेबाज के तौर पर 43 टेस्ट मैच में 74 इनिंग्स खेली है. इसमें उन्होंने 46.88 की औसत से 3047 रन बनाए हैं. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने एक दोहरा शतक, 8 शतक और 14 अर्धशतक जमाया है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 212 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 55.47 का रहा है.

वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने कुल 227 मैच खेले हैं. इसके 220 इनिंग्स में रोहित ने 48.96 की औसत से 9,205 रन बनाये हैं. वनडे इंटरनेशनल में भी रोहित 2 दोहरा शतक जमाया है. उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन का है. वनडे में उन्होंने 29 शतक जमाये हैं और 43 अर्धशतक उनके नाम है. वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 88.9 का है.

टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित ने 111 मैचों में 103 पारियों में बल्लेबाजी की है. उनका सर्वाधिक रन 118 रहा है. उन्होंने 4 शतक और 22 अर्धशतक जमाये हैं. टी-20 में उन्होंने 138.96 के स्ट्राइक रेट से 2864 रन बनाये हैं. शर्मा आईपीएल के मास्टर कहे जाते हैं. उन्होंने आईपीएल की 207 मैच की 202 पारियों में 130.51 की स्ट्राइक रेट से 5480 रन बनाये हैं. आईपीएल में शर्मा ने एक शतक और 40 अर्धशतक जड़ा है. इनका सर्वाधिक स्कोर 109 रहा है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें