15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के बेटे के नाम आया सामने, पत्नी रितिका ने पोस्ट कर दी सूचना

Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर को अपने दूसरे बच्चे के पिता बने. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी साझा की थी. अब पत्नी रितिका ने अपने बेटे के नाम को लेकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर नाम के बारे में खुलासा किया है.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले महीने बड़ी खुशखबरी मिली. वे 15 नवंबर को अपने दूसरे बच्चे के पिता बने. पत्नी रितिका सजदेह ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म के बाद से ही फैंस उनके बच्चे के नाम को जानने के एक्साइटेड थे. अब रितिका ने खुद ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर अपने बच्चे का नाम उजागर कर दिया है. रितिका की पोस्ट के मुताबिक उनके बेटे का नाम ‘अहान’ है.

रितिका ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में एक खास अंदाज में अपने परिवार के सभी सदस्यों के निक नेम वाली फोटो शेयर की. क्रिसमस थीम बेस्ड इमेज में चार टॉय हैं, जिनमें चारों लोगों के निकनेम लिखे हुए थे. इसमें रोहित का नाम Ro, रितिका का नाम Rits, बेटी का नाम Sammy तो वहीं एक और टॉय है जिसमें Ahaan लिखा है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है, कि उनके बेटे का नाम अहान है.   

New Project 51
Ritika sajdeh instagram post.

कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में हुए पहले टेस्ट में शामिल नहीं हो पाए थे. कार्यवाहर कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत वह मैच 295 रन से जीता. रोहित शर्मा 25 नवंबर को ही भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में जुड़ चुके हैं. फिलहाल भारत ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ 50 ओवर का टेस्ट मैच खेल रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित की वापसी हो गई है. इस मैच में चोटिल शुभमन गिल भी वापस आ गए हैं. अपने बच्चे के जन्म के बाद रोहित ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, “ फैमिली, जहां हम चार हैं.” 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel