Rohit Sharma: टीम इंडिया के ओपनर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक वन पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. अब उनके 781 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो इब्राहिम जदरान और शुभमन गिल से आगे हैं. 38 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर के अंतिम दौर में मिली शानदार सफलता को एक कीर्तिमान में बदल दिया. भारत भले ही इस सीरीज को 2-1 से गंवा चुका है, लेकिन रोहित ने अपने सबसे प्रिय प्रारूप में खुद को साबित कर दिया. आखिरी वनडे में नाबाद 121 रन बनाने वाले रोहित ने पूरे सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाए. इस वजह से रोहित को आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
38 साल से ज्यादा की उम्र में रोहित ने किया कारनामा
रोहित शर्मा का वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचना दो मायनों में खास है. वह वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने यह कारनामा 38 साल और 182 दिन की उम्र में किया. दूसरी बात यह है कि उम्र का यह पड़ाव रोहित की गुणवत्ता और उनके लंबे समय तक खेल के स्तर का एक बड़ा सबूत है. खासकर इस प्रारूप में. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो जबरदस्त पारियां खेलीं और अंतिम मैच में शतक लगाने के बाद नाबाद रहे. इससे उनके रेटिंग अंक 781 हो गए, जिससे वह जदरान और गिल से आगे निकल गए. शुभमन गिल का सीरीज में अच्छा प्रदर्शन न करना भी रोहित की बढ़त में कुछ हद तक मददगार साबित हुआ.
विराट का 1258 दिनों तक रहा है नंबर वन पर दबदबा
पूर्व भारतीय कप्तान के प्रयासों ने उन्हें आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने सर्वकालिक उच्चतम स्थान पर पहुंचा दिया. कुछ दिग्गज पहले भी लंबे समय तक इस स्थान पर बने रहकर अपना दबदबा दिखा चुके हैं. सबसे ज्यादा दिनों तक शीर्ष स्थान पर रहने वाले बल्लेबाज की बात करें तो यह रिकॉर्ड सर विवियन रिचर्ड्स के नाम है, जो लगातार 1,748 दिनों तक शीर्ष पर रहे थे. भारतीय बल्लेबाजों में, रोहित के साथी और इस प्रारूप में अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले विराट कोहली ने 1,258 दिनों तक आईसीसी वनडे रैंकिंग पर अपना दबदबा बनाए रखा था.
इस रैंकिंग के क्या है मायने
रोहित शर्मा 38 वर्ष से अधिक की उम्र में वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं, यह एक ऐसी आयु सीमा है जहां अधिकांश क्रिकेटर संन्यास के बारे में सोचने लगते हैं. जहीर अब्बास और डेसमंड हेन्स पहले आईसीसी वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बनने की सूची में सबसे ऊपर थे, लेकिन अब रोहित ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आईसीसी रैंकिंग में सभी प्रारूपों में नंबर एक बल्लेबाज होने की बात करें तो रोहित इस मामले में भी सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. गौरतलब है कि सचिन ने 2011 में 38 साल और 73 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष स्थान हासिल किया था.
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: बारिश बनी विलेन, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला T20I रद्द, कप्तान सूर्या निराश
सूर्यकुमार यादव की मां ने छठ पूजा पर श्रेयस अय्यर के लिए की प्रार्थना, Video Viral

