10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब पछताए होत क्या…, रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच फिर पीटने लगे जमीन, ‘बापू’ की हैट्रिक भी रह गई, Video

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की. पहले 10 ओवर में ही भारत ने बांग्लादेश पर शिकंजा कसते हुए 5 विकेट गिरा दिए. इन विकेटों की संख्या 6 भी हो सकती थी, लेकिन रोहित शर्मा के कैच ड्रॉप करने की वजह से विकेट तो छूटा ही, अक्षर पटेल की हैट्रिक भी नहीं हुई.

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार आगाज किया है. दुबई में खेले जा रहे ग्रुप ए के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ गया. पहले ही ओवर में झटका लगने के बाद उसकी पारी में लगातार अंतराल पर विकेट गिरे. इसी तरह की शानदार गेंदबाजी के दौरान रोहित शर्मा ने एक चूक कर दी, जो अक्षर पटेल के लिए बड़ी घातक सिद्ध हुई. रोहित शर्मा ने ऐसे समय में कैच छोड़ा जब अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक पर थे.  

आसान कैच छोड़कर रोहित ने जताई निराशा

दरअसल बांग्लादेश की पारी का नौवां ओवर अक्षर पटेल लेकर आए. उन्होंने दूसरी ही गेंद पर तंजीद हसन को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने मुशफिकुर रहीम को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. अक्षर अब हैट्रिक के बेहद करीब थे. उन्होंने चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली, जिस पर जाकिर अली आगे बढ़कर खेलने गए, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में चली गई. हालांकि, रोहित  बेहद आसान सा कैच को पकड़ने में नाकाम रहे, जिससे अक्षर की हैट्रिक टल गई. रोहित ने अपनी गलती पर निराशा जताते हुए जमीन पर हाथ पटकने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Rohit Sharma drops easy catch. 

मैच का हाल

रोहित शर्मा के कैच छोड़ने की वजह से बांग्लादेश की पारी संभल गई. पांचवां विकेट 35 रन पर गिरा था, लेकिन उसके बाद से जकर अली और तौहीद हृदय ने पारी को संभाल लिया. दोनों छठवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की है. तौहीद हृदय 79 गेंद पर 2 चौके के साथ 46 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो जकर अली 80 गेंद पर 2 चौके के साथ 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश 34 ओवर में 128 रन बना चुका है. रोहित शर्मा ने मैच के शुरुआती घंटे में ही यह गलती कर दी, वरना अक्षर पटेल की हैट्रिक हो जाती और भारत को छठवां विकेट भी मिल जाता. Axar Patel missed Hat Trick.

यह भी पढ़ें: ‘उन दो महीनों ने मुझे डरा दिया था’, मोहम्मद शमी ने अपनी चोट के भयानक दर्द का किया खुलासा

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी का तूफान, बह गया बांग्लादेश, बनाया रिकॉर्ड स्टार्क और हेजलवुड छूट गए पीछे

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel