16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं फिर से यहां हूं’, ODI रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा का अगरकर और गंभीर को करारा जवाब, शेयर किया Video

Rohit Sharma: भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में उनकी वापसी से पहले की है. बुधवार को रोहित ने मुंबई में ट्रेनिंग शुरू की और मैदान में दौड़ते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. टी20 और टेस्ट क्रिकेट दोनों से संन्यास ले चुके रोहित के 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करने की उम्मीद है. वीडियो में रोहित को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं फिर से यहां हूं, बहुत अच्छा लग रहा है.'

Rohit Sharma: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा 19 अक्टूबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 38 वर्षीय रोहित लगभग आठ महीनों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. रोहित ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वनडे क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. रोहित ने भले ही कहा हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद वह वनडे से ‘कहीं नहीं जा रहे हैं’, लेकिन सवाल अभी भी बने हुए हैं. हाल ही में एक हिंदी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोहित और विराट के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा उनकी आखिरी सीरीज होगी. 2027 विश्व कप खेलने से पहले उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए कहा जा सकता है. Rohit Sharma befitting reply to Agarkar and Gambhir on ODI retirement shared video

2023 वर्ल्ड कप में भारत को मिली थी दिल तोड़ने वाली हार

भारत की मेजबानी में 2023 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित और उनकी टीम को जो निराशा झेलनी पड़ी, उसे देखते हुए यह समझा जा सकता है कि वह प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का एक और मौका पाने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं. हालांकि, यह फैसला पूरी तरह से उनका नहीं है, क्योंकि बहुत कुछ चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर पर निर्भर करता है. फिर भी, रोहित नियंत्रण में हैं, क्योंकि उन्होंने जोरदार शुरुआत की है. वह इस समय मुंबई में अपने करीबी दोस्त अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं, जो इस साल की शुरुआत में भारतीय पुरुष टीम के सहायक कोच थे.

रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

गुरुवार शाम रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने नेट सेशन दिखाया. वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं फिर से यहां हूं बहुत अच्छा लग रहा है.’ रोहित ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, ‘यह अच्छा लगा.’ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित कुछ समय खेलेंगे और 30 सितंबर से कानपुर में शुरू होने वाली भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच आगामी वनडे सीरीज में नजर आएंगे. अखिल भारतीय पुरुष सीनियर चयन समिति ने अभी तक इस सीरीज के लिए भारत ए टीम की घोषणा नहीं की है, जिससे रोहित और विराट की भागीदारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगा खेलने का मौका

रोहित और विराट दोनों ने इस साल की शुरुआत में, इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा से कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. दोनों का न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और आखिरकार, दोनों सीनियर बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया. इस साल की शुरुआत में, रोहित और विराट ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में असाधारण प्रदर्शन किया था. दोनों ने बारबाडोस में 2024 में भारत के विश्व कप के बाद टी20आई से भी संन्यास ले लिया था.

ये भी पढ़ें…

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कितनी बार जीती टीम, सभी फॉर्मेट के रिकॉर्ड यहां देखें

महज 27 गेंद पर जीता भारत, T20I का सबसे तेज रन चेज इस देश के नाम, देखें पूरी लिस्ट

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में ट्रेनिंग करेंगे वॉशिंगटन सुंदर, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे दम

IND vs PAK: एशिया कप में भारत से भिड़ंत से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, ट्रेनिंग सेशन छोड़ भागे कप्तान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel