25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विन ने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति पर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘अगली बार पारी घोषित करने से पहले 2 बार…’

Ashes 2023: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. अश्विन का कहना है कि एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद से इंग्लैंड की टीम पारी को घोषित करने से पहले 2 बार जरूर सोचेगी.

Ravichandran Ashwin On Bazball Tactics: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 की शुरुआत हो चुकी है. एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से करारी मात दी थी. इंग्लैंड टीम की इस हार की बड़ी वजह उनकी पहली पारी को घोषित करना बताया जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड पर निशाना साधते हुए ‘बैजबॉल रणनीति’ को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड अगली बार अपनी पहली पारी को घोषित करने से पहले 2 बार सोचेगा.

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में होगी इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति की असली परीक्षा

वर्ल्ड नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन के अनुसार इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति की असली परीक्षा 28 जून से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट मैच में देखने को मिलेगी. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल कहा कि, ‘इस बड़ी हार के बाद अब इंग्लैंड टीम के मन में एक संदेह जरूर देखने को मिलेगा. लेकिन इसमें अधिक कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. अगली बार इंग्लैंड की टीम जब अपनी पारी को घोषित करेगी तो वह 2 बार जरूर सोचेगी.’

आप टेस्ट क्रिकेट में जो करते हैं वह वापस आपको जरूर मिलता है

अश्विन ने आगे कहा कि, ‘टेस्ट क्रिकेट में आप जो भी करते हैं वह आपको वापस जरूर मिलता है. फिर चाहे वह लाभ में या हानि में. अब इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में जरूर एक संदेह वाली स्थिति देखने को मिलेगी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अधिक आत्मविश्वास में दिखाई देगी. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के दावेदार के तौर पर खेलने उतरेगी.’ बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी थी मात

एशेज 2023 के पहले टेस्ट में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 393 रन पर घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 386 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 273 रनों पर आलआउट हो गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को 281 रनों रनों का लक्ष्य मिला. कंगारू टीम ने यह लक्ष्य 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में उस्मान ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 141 रन और दूसरी पारी में 65 रन की शानदार पारी खेली.  

Also Read: PHOTOS: 10 साल पहले आज ही के दिन धोनी ने रचा था इतिहास, इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें