Ravi Shastri Interview: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज में टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दमदार प्रदर्शन किया है. विराट ने तो दो वनडे में बैक टू बैक शतक जड़ दिए. इसके बावजूद दोनों के भविष्य को लेकर अनिश्चितता है और दोनों 2027 की वनडे वर्ल्ड कप टीम में होंगे या नहीं यह भी एक सवाल ही बना हुआ है. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट के ‘दादा’ हैं और उनकी उम्र से इनके प्रदर्शन को नहीं आंकना चाहिए. शास्त्री ने चयनकर्ताओं और कोच गौतम गंभीर को सख्त हिदायत दी है कि विराट और रोहित के साथ मस्ती करना ठीक नहीं है. शास्त्री ने प्रभात खबर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कई बातें कही. 7 दिसंबर को प्रभात खबर के यू-ट्यूब चैनल पर पूरा पॉडकास्ट प्रसारित किया जाएगा.
आलोचकों पर शास्त्री ने बोला हमला
रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का जीवन मुश्किल बनाने की कोशिश करने वालों पर तीखा हमला बोला है. भारत के पूर्व मुख्य कोच ने समस्या पैदा करने वालों को कड़ी चेतावनी दी. प्रभात खबर से बातचीत के दौरान शास्त्री ने रोहित-कोहली के आलोचकों और कुछ लोगों से कहा कि वे वनडे के दिग्गजों, कोहली और रोहित के करियर और प्रतिष्ठा के साथ छेड़छाड़ न करें. कोहली के साथ एक बेहद शानदार रिश्ता विकसित करने वाले शास्त्री ने अपने कोचिंग करियर के दौरान रोहित के साथ भी खूब काम किया और आज भी सार्वजनिक रूप से दोनों की तारीफ करने से नहीं कतराते हैं.
2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित-कोहली
शास्त्री से जब पूछा गया कि टेस्ट, टी-20 से रोहित-कोहली संन्यास ले चुके हैं. आगे आईपीएल आने वाला है. वनडे भी ज्यादा नहीं होने वाले हैं. 2027 में वनडे वर्ल्ड कप होनेवाला है.आपको क्या लगता है कि ये दोनों खिलाड़ी 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. शास्त्री ने कहा, ‘ये सब उनकी फिटनेस पर निर्भर है. फिटनेस के साथ दोनों रनों के कितने भूखे हैं, इन सब पर डिपेंड करता है. इसके अलावा अनुभव, जो मार्केट में नहीं मिलता है. ये दोनों ‘दादा’ खिलाड़ी हैं. वाइट बॉल के जायंट्स. एक मास्टर चेसर, दूसरा हिटमैन, जिसके तीन दोहरे सेंचुरी हैं. ऐसे खिलाड़ियों की उम्र से कोई लेना-देना नहीं है. सभी उनकी रनों की भूख और फिटनेस पर ही निर्भर है.’
गौतम गंभीर का नाम लेने से शास्त्री ने किया परहेज
शास्त्री ने इंटरव्यू में कहा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे के दिग्गज खिलाड़ी हैं. आप उस स्तर के खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते.’ शास्त्री ने सीधे तौर पर नाम लेने से परहेज किया, लेकिन उनकी टिप्पणियों से पता लगा कि वह गौतम गंभीर के बारे में बात कर रहे हैं. ऐसा कौन कर रहा है पूछने पर शास्त्री ने कहा, ‘कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं. मैं बस इतना ही कहूंगा. और अगर ये दोनों सही तरीके से एक्टिव हो गए, सही बटन दबा दिया तो सब आजू-बाजू निकल जाएंगे.’
ये भी पढ़ें…
358 रन भी नाकाफी, गेंदबाजों ने कटाई नाक, रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार
विराट कोहली का बैक टू बैक शतक, सचिन के ऑलटाइम रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे

