32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्रेयस अय्यर को लेकर रवि शास्त्री ने पहले ही कहा था, ‘श्री, ये बच्चे पर बहुत काम करना पड़ेगा’: श्रीधर

श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. श्रेयस की शॉर्ट बॉल के खिलाफ उनकी कमजोरी पूरी दुनिया के सामने आ गई हैं. उनके टीम से बाहर होने की यह भी एक बड़ी वजह है. अय्यर की इसी कमजोरी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने एक खुलासा किया है.

यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. इस साल टी20 इंटरनेशलन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि, श्रेयस को अक्षर पटेल और दीपक चाहर के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेले गए टेस्ट मैच में श्रेयस की शॉर्ट बॉल के खिलाफ उनकी कमजोरी पूरी दुनिया के सामने आ गई थी. उनके टीम से बाहर होने की यह भी एक बड़ी वजह है. अब अय्यर की इसी कमजोरी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने एक खुलासा किया है.

श्रेयस की यह कमजोरी कोई नहीं बात नहीं: श्रीधर

क्रिकेट डॉट कॉम पर श्रीधर ने कहा, ‘यह परेशानी पहले से है, हम इसे पहले भी देख चुके हैं, ऐसा नहीं है कि यह अभी की बात है. मुझे 2018 में पोर्ट एलिजाबेथ का एक किस्सा याद है. श्रेयस अय्यर ने अपना डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ भारत में किया था और इसके तुरंत बाद हम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए गए थे. अगर मैं गलत नहीं हूं तो अय्यर को चौथे वनडे इंटरनेशनल में खेलने का मौका मिला था. वह मोर्न मोर्केल के सामने बैटिंग करने गया, मोर्केल ने उसे शॉर्ट गेंद फेंकी और उसने थर्ड मैन पर हवा में खेल दिया.’

Also Read: Rishabh Pant: ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ‘स्टेट ब्रांड एम्बेसडर’, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

रवि शास्त्री सालों पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणि

श्रीधर ने आगे कहा, ‘रवि शास्त्री उस समय मेरे बगल में बैठे हुए थे, उन्होंने मुझसे कहा- श्री, ये बच्चे पर बहुत काम करना पड़ेगा. शास्त्री ने बस एक गेंद देखी थी, मुझे यकीन है कि अय्यर इस पर कड़ी मेहनत कर रहे होंगे. हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर जैसे बड़े नाम हैं, दोनों मिलकर अय्यर को इस कमजोरी से बाहर निकालने पर काम कर रहे होंगे. उसके पास मुंबई में अपना पर्सनल कोच भी होगा मुझे लगता है वह उससे भी बात कर रहा होगा.’

श्रीधर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सबकुछ आपके दिमाग में होता है. अय्यर सुपर फिट है, उसके पास अच्छी तकनीक है. उसने जिस दिन शॉर्ट पिच गेंद का तोड़ निकाल लिया, उसके बाद गेंदबाजों को उसको आउट करना मुश्किल हो जाएगा. यह सिर्फ समय की बात है कि वह इस कमजोरी से कैसे और कब निपटता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें