21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rishabh Pant: ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ‘स्टेट ब्रांड एम्बेसडर’, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इतना ही नहीं गुरुवार को पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में ऋषभ पंत का सम्मान भी करने जा रहे हैं. बता दें कि पंत से पहले महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत को उत्तराखण्ड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से राज्य ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने का निर्णय लिया है. आपको हार्दिक शुभकामनाएं.’

Also Read: ASIA CUP 2022: भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से तीन बार भिड़ेंगे, यहां जानें पूरा समीकरण

उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं ऋषभ पंत

24 वर्षिय ऋषभ पंत का जन्म उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था. वह हरिद्वार जिले के रुड़की में पले बड़े हैं और वहीं से शिक्षा प्राप्त की. लेकिन वह रणजी दिल्ली से खेलते थे. पंत ने 2017 में टी20 मुकाबले के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलना शुरू किया था. वह भारत के लिए अबतक 31 टेस्ट, 27 वनडे और 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. बता दें, पंत को एशिया कप 2022 के लिए भी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है.

ऋषभ पंत के नाम रिकॉर्ड

ऋषभ पंत का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4.32 की औसत से 2123 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे. पंत के नाम वनडे इंटरनेशनल में 840 और टी20 इंटरनेशनल में 883 रन दर्ज हैं. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान भी हैं. साल 2021 में पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें