26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राशिद खान वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज, बांग्लादेश के खिलाफ किया कारनामा

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ है. वे वनडे में सबसे तेज 150 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गये हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल में यह कारनामा किया है. इस सूची में सबसे ऊपर पाकिस्तानी गेंदबाज सकलैन मुश्ताक हैं.

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने सोमवार को वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में तीसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की. राशिद खान सबसे कम पारी में 150 वनडे विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं. इस मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट लिए और अफगानिस्तान ने सात विकेट से जीत दर्ज की.

पाकिस्तानी गेंदबाज सकलैन मुश्ताक हैं सबसे आगे

राशिद खान सफेद गेंद वाले क्रिकेट में महान कलाई के स्पिनरों में से एक हैं. उन्होंने अपनी 76वीं वनडे पारी में अपना 150वां विकेट लिया. ऐसा करने वाले वे अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन गये हैं. कुल मिलाकर वह केवल पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक से पीछे हैं, जिन्होंने 75 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. मिशेल स्टार्क ने 77, ब्रेट ली ने 80 और अजंता मेंडिस ने 81 पारियों में यह कारनामा किया है.

Also Read: राशिद खान ने बीच में ही छोड़ा पीएसएल, साथी खिलाड़ियों ने नागिन डांस कर दी विदाई, वीडियो वायरल
राशिद खान ने तीसरे वनडे में लिए 3 विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ राशिद खान ने तीसरे वनडे में तीन विकेट अपने नाम किये. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में केवल 37 रन दिये. उन्होंने पहली पारी में मुशफिकुर रहीम, यासिर अली और तस्कीन अहमद को आउट किया. राशिद के हमवतन मोहम्मद नबी ने भी दो विकेट लिए. अफगानिस्तान की सधी हुई गेंदबाजी की वजह से बांग्लादेश की टीम 46.5 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गयी. रहमानुल्ला गुरबाज के शतक ने अफगानिस्तान को केवल 40.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा करने में मदद की.

राशिद के वनडे करियर पर एक नजर

छह साल से अधिक के करियर में राशिद खान ने 80 एकदिवसीय मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 18.68 की अविश्वसनीय औसत से 151 विकेट लिए हैं. लेग स्पिनर की 4.15 की शानदार इकॉनमी रेट है. राशिद के नाम पांच बार चार विकेट और चार बार पांच विकेट हैं. बल्ले से उन्होंने इस प्रारुप में 1,000 से अधिक रन बनाए हैं.

Also Read: IPL 2022: राशिद खान 20 साल अफगानिस्तान से खेलकर भी इतना नहीं कमा पाते, जितना आईपीएल ने दिया
राशिद खान के वनडे रिकॉर्ड

राशिद का वर्तमान में वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत 18.68 है.

वह एकदिवसीय मैचों (7/18) में सात या अधिक विकेट लेने वाले कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं.

अफगान लेग स्पिनर वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने 44वें वनडे में यह मुकाम हासिल किया.

राशिद एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 50 से कम वनडे में 100 विकेट लिए हैं.

राशिद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एलबीडब्ल्यू के जरिए कुल 93 विकेट लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें