23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैभव सूर्यवंशी से मिले पीएम मोदी, पटना में खास मुलाकात के बाद कही ये बात

PM Narnedra Modi Met Vaibhav Suryavanshi in Patna: आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी से पटना में मुलाकात की. इस दौरान वैभव ने मोदी के पैर छूकर अपना सम्मान जताया.

PM Narnedra Modi Met Vaibhav Suryavanshi in Patna: आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का मारकर भविष्य की झलक दिखला दी थी. वैभव ने इसी सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने तीसरे मैच में शतक भी जड़ दिया. मात्र 14 साल की उम्र में ही वे आईपीएल में भारत के सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उनकी इस पारी की प्रधानमंत्री ने भी तारीफ की थी. अब नरेंद्र मोदी ने खुद उनसे मुलाकात की है. इस मुलाकात के समय वैभव ने प्रधानमंत्री के पैर भी छुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से भेंट की. इस मौके पर उन्होंने वैभव के क्रिकेटिंग टैलेंट की सराहना की और इंग्लैंड दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं. नरेंद्र मोदी ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ.”

माता-पिता के संघर्ष से यहां तक पहुंचे वैभव

मोदी ने इस मुलाकात के समय उनके माता-पिता भी साथ रहे. वैभव का करियर संवारने में उनका बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने अपनी पैतृक संंपत्ति को बेचकर बेटे को क्रिकेटर बनाया है. अपनी नौकरी भी उन्होंने छोड़ दी. वहीं उनकी माता ने अपनी नींद बच्चे के सपने के लिए कुर्बान की. वैभव ने ऐतिहासिक शतक लगाने के बाद अपने परिवार के संघर्ष के बारे में बात की थी. 

नीलामी से लेकर आईपीएल अंत तक छाए रहे वैभव

आईपीएल 2025 की नीलामी में वैभव को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, लेकिन राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और रॉयल्स के लिए यह बिल्कुल भी घाटे का सौदा नहीं रहा. आईपीएल 2025 वैभव सूर्यवंशी के लिए बेहद खास सीजन साबित हुआ. 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने 7 मैचों में कुल 252 रन बनाए, जिनका बल्लेबाजी औसत 36.00 और स्ट्राइक रेट 206.55 रहा. उन्होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 24 छक्के लगाकर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की झलक दिखाई.

वैभव के आईपीएल के रिकॉर्ड्स

14 वर्षीय वैभव ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. डेब्यू मैच में उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सबको चौंका दिया और 20 गेंदों पर 34 रन बनाए. इस प्रदर्शन से विरोधी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी हैरान रह गए थे. 28 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ वैभव ने धमाकेदार शतक ठोक दिया. उन्होंने महज 38 गेंदों में 101 रन बनाए और सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. साथ ही वे 14 साल 32 दिन की उम्र में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. इस मैच में उन्होंने 17 गेंदों में फिफ्टी भी पूरी की, जो सीजन की सबसे तेज अर्धशतक थी और टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हुआ.

मंदिर का भोग बना रहे विराट! दोगुनी शरीर वाले कोहली के हमशक्ल ने मचाया तहलका

हैरी ब्रूक ने जोंटी रोड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, एक मैच में लपके इतने कैच

क्वालिफायर-1 में बस एक ओवर पंजाब ने किया मुकाबला, फुला दी थींं कोहली एंड कंपनी की सांसे 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel