Pat Cummins Mother Death: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस का शुक्रवार को निधन हो गया. कमिंस की मां मारिया लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी. बता दें कि पैट कमिंस भारत दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन दूसरे टेस्ट के बाद उनकी मां की तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें यह टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर घर लौटना पड़ा.
'ब्लैक आर्मबैंड' बांधकर खेलेंगे खिलाड़ी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट के जरिए इस खबर की पुष्टि की. सीए ने यह भी पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस और उनके परिवार के लिए 'सम्मान के निशान के रूप में 'ब्लैक आर्मबैंड' यानि काली पट्टी बांधेंगे. बता दें कि पैट कमिंस ने दूसरे टेस्ट के बाद मां की खराब सेहत के कारण घर लौटने का फैसला किया था. दरअसल, वह घर पर रहना और बीमार मां के साथ वक्त बिताना चाहते थे. कमिंस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि 'मैंने इस वक्त भारत नहीं लौटने का फैसला किया है, क्योंकि मेरी मां बीमार है और उनकी देखभाल के लिए मैं ऑस्ट्रेलिया में हूं.'
बीसीसीआई ने ट्विट कर जताया शोक
पैट कमिंस की मां के निधन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दुख जाहीर किया है. बीसीसीआई ने ट्विट कर लिखा, 'पैट कमिंस की मां के निधन पर भारतीय क्रिकेट की ओर से हम दुख व्यक्त करते हैं. इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थना उनके और उनके परिवार के साथ हैं.'
अहमदाबाद में चल रहा आखिरी टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है. उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की साझेदारी से कंगारू टीम की स्थिती मजबूत बनी हुई है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 290 रन पर पहुंच गया है. हालांकि, इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की है. वहीं तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने वापसी की और यह मुकाबला अपने नाम किया. भारतीय टीम फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से आगे है.