17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Champions Trophy: 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?

आईसीसी के बोर्ड ने मंगलवार को पाकिस्तान को 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी. साथ ही अमेरिका और वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से 2024 टी20 विश्व कप के मेजबान के रूप में चुना गया.

ICC Men’s Champions Trophy 2025 पाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय बाद बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी जब देश 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी करेगा.

आईसीसी के बोर्ड ने मंगलवार को पाकिस्तान को 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी. साथ ही अमेरिका और वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से 2024 टी20 विश्व कप के मेजबान के रूप में चुना गया.

Also Read: ICC Tournaments: भारत अगले 9 साल में करेगा 4 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में

भारत को अगले चक्र में आईसीसी की तीन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है जिसमें 2026 टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप शामिल है. भारत 50 ओवर के विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ सह मेजबान होगा. इसके अलावा भारत अकेले 2029 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी भी करेगा.

विश्व कप 1996 का सह मेजबान पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश में काफी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं कर पाया है. पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी मिलने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिरी भारत उस टूर्नामेंट में हिस्सा कैसे लेगा. क्या दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्तों में सुधार की कोई संभावना है.

हालांकि पाकिस्तान की यात्रा करने को लेकर हिचक की संभावना के बीच सूत्र ने कहा, पूरी संभावना है कि उन्हें यूएई में मेजबानी करनी पड़ सकती है.

आईसीसी के 8 बड़े टूर्नामेंट और होस्ट देश की सूची इस प्रकार है.

  • वेस्टइंडीज और यूएसए – जून 2024 – आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

  • पाकिस्तान – फरवरी 2025- आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी

  • भारत और श्रीलंका – फरवरी 2026- आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

  • दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया – अक्टूबर/नवंबर 2027- आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप

  • ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड- अक्टूबर 2028- आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

  • भारत – अक्टूबर 2029- ICC मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी

  • इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड – जून 2030- आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

  • भारत और बांग्लादेश – अक्टूबर/नवंबर 2031- आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel