ePaper

UAE के मैच से पहले एशिया कप में पाकिस्तान का बड़ा ड्रामा, जानें मैच होगा की नहीं

17 Sep, 2025 7:52 pm
विज्ञापन
Asia Cup 2025 Pakistan Team

पाकिस्तान टीम, फोटो- PTI

PAK vs UAE, Asa Cup 2025: एशिया कप 2025 का 10वां मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच आज रात 9 बजे दुबई में खेला जाएगा. मैच से पहले PCB और ICC में रेफरी पाइक्रॉफ्ट को लेकर विवाद हुआ. धमकी के बाद भी PCB ने खेलने का ऐलान किया. विजेता टीम सुपर-4 में पहुंचेगी.

विज्ञापन

PAK vs UAE, Asa Cup 2025: दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज रात 9 बजे से एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि जीतने वाली टीम सीधे सुपर-4 में प्रवेश करेगी. मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच हुए विवाद ने इस मुकाबले को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है. बुधवार को हालात इतने बिगड़ गए कि एक समय यह खबर भी आई कि पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. हालांकि बाद में PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी ने साफ किया कि टीम मैदान पर उतरेगी.

मैच से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा

बुधवार को पाकिस्तानी टीम जब होटल से स्टेडियम के लिए रवाना होने वाली थी, तभी अचानक उन्हें रुकने का निर्देश मिला. करीब एक घंटे तक यह अनिश्चितता बनी रही कि पाकिस्तान टीम मुकाबले में खेलेगी या नहीं. इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पीसीबी ने आईसीसी से मांग की है कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाया जाए. बोर्ड का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, पाकिस्तान टीम एशिया कप से हट सकती है. इसी बीच लाहौर में पीसीबी मुख्यालय में आपात बैठक हुई, जिसके बाद अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने ट्वीट कर स्थिति साफ की और बताया कि पाकिस्तान टीम मैच खेलेगी.

IND vs PAK मैच से शुरू हुआ विवाद

यह विवाद दरअसल भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद भड़का. रविवार को हुए हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि भारतीय खिलाड़ियों ने टॉस और मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार किया. पीसीबी का कहना है कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट इस विवाद के जिम्मेदार हैं. यहां तक कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने नाराजगी जाहिर करते हुए मैच के बाद होने वाले पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि टीम के कोच माइक हेसन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरूर पहुंचे.

PCB का ICC को लैटर

पीसीबी ने इस मामले पर आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान को औपचारिक शिकायत भेजी है. बोर्ड ने अपने पत्र में लिखा कि पाइक्रॉफ्ट का व्यवहार क्रिकेट की भावना और मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नियमों के खिलाफ है. पीसीबी ने मांग की है कि उन्हें एशिया कप के शेष मैचों से हटाया जाए. शिकायत में यह भी कहा गया कि टॉस से पहले पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को भारतीय कप्तान से हाथ मिलाने से रोका था, जो खेल भावना के खिलाफ है.

सुपर-4 की दौड़ और मैच का महत्व

पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला यह मुकाबला सिर्फ विवादों की वजह से ही नहीं, बल्कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिहाज से भी बेहद अहम है. दोनों टीमों के पास सुपर-4 में पहुंचने का आखिरी मौका है. जो भी टीम आज जीतेगी, वह अगले दौर में जगह बनाएगी. दूसरी ओर हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. ऐसे में यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न भी बन गया है.

ये भी पढ़ें-

स्मृति मंधाना ने रचा भारतीय महिला क्रिकेट में इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका शतक

ICC Rankings: अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर बरकरार, साल्ट और बटलर की लंबी छलांग, सूर्या को नुकसान

IND vs PAK: पाक की नापाक हरकत जारी, मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर आपत्ति बरकरार, एशिया कप बॉयकॉट से वापसी

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें