ICC Rankings: आईसीसी (ICC) की ताजा टी20 रैंकिंग में इस बार जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है. एशिया कप में लगातार खेले जा रहे मैचों का सीधा असर खिलाड़ियों की रैंकिंग पर पड़ा है. भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए पहली पोजीशन को और मजबूत कर लिया है. वहीं इंग्लैंड के दो दिग्गज बल्लेबाजों फिल साल्ट और जॉस बटलर ने धमाकेदार छलांग लगाई है. हालांकि भारत के ही तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस बार नुकसान उठाना पड़ा है.
अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर बरकरार
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का शानदार फॉर्म जारी है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने भले ही छोटी पारी खेली हो, लेकिन उस पारी में उनका आक्रामक अंदाज रैंकिंग में बड़ा बदलाव लाने के लिए काफी रहा. अभिषेक शर्मा अब 884 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. यह उनकी अब तक की ऑलटाइम हाई रैंकिंग है. उन्होंने अपने निरंतर प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वे टी20 फॉर्मेट में भारत की सबसे बड़ी ताकत बन चुके हैं और इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जा रहे हैं.
फिल साल्ट की लंबी छलांग
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाकर रैंकिंग में शानदार उछाल मारा है. उनकी धमाकेदार पारी का असर रैंकिंग पर साफ दिखाई दे रहा है. फिल साल्ट एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उनकी मौजूदा रेटिंग 838 पॉइंट्स है. उनका यह प्रदर्शन यह संकेत देता है कि आने वाले समय में वे नंबर-1 की कुर्सी के लिए अभिषेक शर्मा को कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
जॉस बटलर टॉप-3 में, तिलक को नुकसान
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर भी इस बार आईसीसी रैंकिंग में चमक गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है. बटलर की मौजूदा रेटिंग 794 है, जो उनके निरंतर प्रदर्शन को दर्शाती है. उनकी इस उछाल से भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को झटका लगा है. तिलक वर्मा अब सीधे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं और उनकी रेटिंग 792 हो गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पहले की ही तरह पांचवें स्थान पर बरकरार हैं.
सूर्या और नीचे खिसके
श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसंका भी इस बार रैंकिंग में आगे बढ़े हैं. उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर छठवें नंबर पर जगह बनाई है और उनकी रेटिंग अब 751 हो गई है. वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. इस बार वे एक स्थान नीचे लुढ़ककर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी मौजूदा रेटिंग 747 है. गौर करने वाली बात यह है कि एक समय सूर्यकुमार की रेटिंग 912 तक पहुंच गई थी, लेकिन अब वे उस मुकाम से काफी नीचे हैं.
टॉप-10 में परेरा और टिम डेविड
टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी शामिल हैं. न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट आठवें स्थान पर हैं, जबकि श्रीलंका के कुसल परेरा नौवें नंबर पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड 676 पॉइंट्स के साथ दसवें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें-

