21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हमें उम्मीद नहीं थी’, हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान रिजवान को समझ आया, इसको बताया कारण

Champions Trophy 2025: चैंपिंयस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से शिकस्त दी. 321 रन के जवाब में पाकिस्तान 47.1 ओवर में 260 रन ही बना सका. इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने हार के कारणों पर बात की. PAK vs NZ.

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में करारी हार मिली. पाकिस्तान में 29 साल बाद आईसीसी का कोई बड़ा आयोजन हुआ तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी भी साल से अधिक समय के बाद लौटी. लेकिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में देर से आतिशबाजी और शानदार गेंदबाजी के दम पर 60 रनों की शानदार जीत हासिल की. हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने माना कि कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पहले 20 ओवरों के बाद जिस तरह से न्यूजीलैंड ने दबदबा दिखाया, उसे देखते हुए पाकिस्तान को उम्मीद नहीं थी कि न्यूजीलैंड 320 रन बना देगा.

रिजवान ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा “मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छा लक्ष्य बनाय.  हमें उम्मीद नहीं थी कि वे 320 रन बना पाएंगे. जब हमने शुरुआती विकेट लिए तो हमें लगा कि यह 260 रन के आसपास होगा. विल यंग-लैथम की साझेदारी महत्वपूर्ण थी. हमने कोशिश की, लेकिन उन्होंने बहुत समझदारी से खेला, और इसीलिए वे उस स्कोर तक पहुँच पाए. पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन विल यंग और लैथम की पारी महत्वपूर्ण थी,”.

​​नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद की टाइट लेंथ को देखते हुए कीवी टीम को प्रत्येक रन के लिए कड़ी मेहनत करने पर मजबूर होना पड़ा. डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन और डेरिल मिशेल को सिर्फ 73 रन पर खोने के बाद, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर मजबूत पकड़ बना ली थी. पाकिस्तान को लगा कि नसीम द्वारा यंग को गेंद को आउट करने के बाद उन्हें राहत मिली है. हालांकि, यह तूफान से पहले की शांति थी जिसे ग्लेन फिलिप्स ने कराची की सूखी पिच पर लाया. मात्र 39 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी के साथ, कीवी टीम ने अंतिम 10 ओवरों में 113 रन बनाए, जिससे उनका कुल स्कोर 320/5 हो गया. यह एक ऐसा स्कोर जिसकी पाकिस्तान को उम्मीद नहीं थी.

रिजवान ने डेथ ओवरों में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर कहा, “हमारा प्रदर्शन अंतिम ओवरों में अच्छा नहीं रहा और इसीलिए उन्होंने वह स्कोर बनाया. हमने दो बार गति खो दी – एक बार डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय और फिर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय. यह हमारे लिए निराशाजनक है, हमने इसे सामान्य मैच की तरह खेला. मैच अब खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.”

अंतिम ओवरों में पाकिस्तान की प्रसिद्ध तेज गेंदबाज तिकड़ी को ग्लेन फिलिप्स ने तहस-नहस कर दिया. इसकी शुरुआत शाहीन अफरीदी द्वारा 47वें ओवर में 18 रन देने और हारिस के अगले ओवर में 11 रन देने से हुई. शाहीन ने अपने अंतिम ओवर में 12 रन दिए और हारिस ने 14 रन देकर डेथ ओवर में एक और शर्मनाक प्रदर्शन किया.

हालांकि पाकिस्तान की मुश्किलें मैच की शुरुआत होते ही बढ़ गई थीं. जब विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान न्यूजीलैंड की पारी में सिर्फ दो गेंदों के बाद ही मैदान से बाहर चले गए थे. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने फील्डिंग के दौरान गेंद के पीछे दौड़ लगाई और गेंद को डाइव मारकर रोकने में  सफल रहे, रिटर्न थ्रो के लिए बाबर आजम को थमा दिया. हालांकि, उन्होंने तुरंत अपनी पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ के लक्षण दिखाए और मैदान से बाहर जाने के संकेत दिए. 

फिजियो की मदद के बिना ड्रेसिंग रूम में वापस जाने के बावजूद, उन्हें मांसपेशियों में मोच के लिए मूल्यांकन और जांच के लिए मैदान छोड़ना पड़ा. सौभाग्य से, वह नौवें ओवर में न्यूजीलैंड के दूसरा विकेट गिरने के बाद मैदान पर लौट आये. वह रिजवान के बाद बल्लेबाजी करने आए और सिंगल और डबल रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. चोट के कारण उनका स्ट्रोकप्ले प्रभावित होने के कारण वह अपनी लय हासिल करने में संघर्ष करते रहे और अंततः 24(41) रन बनाकर लौटे.

पाकिस्तान के लिए मुश्किल बाबर आजम की पारी भी रही. उन्होंने बहुत धीमा खेल दिखाया. उन्होंने 90 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाए. लेकिन इस दौरान उन्होंने 52 डॉट गेंदें डॉट खेलीं. यह धीमी पारी पाकिस्तान के लिए अंत समय में मुश्किल का कारण बनी. उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट भी गंवाए. 321 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी पारी 47.1 ओवर में 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

अब रविवार को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपने अगले मैच में हार से टूर्नामेंट में पाकिस्तान का खिताब बचाने का अभियान समाप्त हो सकता है. भारी दबाव वाले मैच के लिए रिजवान ने कहा कि अगला मैच पाकिस्तान के लिए एक और “सामान्य मैच” है. उन्होंने कहा, “हम यह सोचकर खुद पर दबाव नहीं डालना चाहते थे कि हम गत विजेता हैं. यह मैच खत्म हो चुका है और अगला मैच हमारे लिए एक और सामान्य मैच है.”

IND vs BAN: दुबई की पिच पर गेंदबाजों की बोलेगी तूती या बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले

बांग्लादेश को कम आंकना टीम इंडिया को पड़ेगा भारी! कई बार कर चुका है बड़ा उलटफेर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel