NZ vs ENG: माउंट माउंगानुई और हैमिल्टन में अपने पहले दो वनडे जीतने के बाद, मेजबान न्यूजीलैंड ने स्काई स्टेडियम में सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में भी रोमांचक जीत हासिल की और इंग्लैंड को 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा. मिशेल सैंटनर की अगुवाई वाली टीम ने मेहमान टीम को दो विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए, इंग्लैंड की टीम 40.2 ओवर में 222 रन पर सिमट गई. यह इस सीरीज में मेजबान टीम का न्यूजीलैंड के सामने आउट होने का तीसरा मामला था. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नाकाम रहे और जेमी स्मिथ, बेन डकेट और जो रूट सस्ते में आउट हो गए. जहां दोनों सलामी बल्लेबाज 5 और 8 रन पर आउट हुए, वहीं रूट तीन गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. New Zealand clean sweep England thrash them in last ODI too
मुश्किल से 200 के पार पहुंचा इंग्लैंड
कप्तान हैरी ब्रुक, जो बल्ले से अच्छी लय में थे, उनका प्रदर्शन भी खराब रहा और जैकब डफी ने उन्हें 11 गेंदों पर छक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. जोस बटलर की धीमी 38 रनों की पारी, उसके बाद जेमी ओवरटन (62 गेंदों पर 68 रन) और ब्रायडन कार्से (30 गेंदों पर 36 रन) की आतिशी पारियों की बदौलत इंग्लैंड 200 रन के पार पहुंचा. ब्लेयर टिकनर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए चार विकेट चटकाए, जबकि डफी ने तीन विकेट लिए, जिससे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मेहमान टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.
कॉनवे और रचिन के बीच 78 रनों की ओपनिंग साझेदारी
223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कीवी टीम को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि अंग्रेजों ने गेंदबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत की और 78 रनों की साझेदारी की, लेकिन डेवोन कॉनवे आउट हो गए. रवींद्र और तीसरे नंबर के बल्लेबाज विल यंग भी अगले दो ओवरों में आउट हो गए, जिससे न्यूजीलैंड का एक बार बड़ा झटका लगा. डेरिल मिशेल की पारी ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को संभाला और उन्होंने एक छोर से स्कोरबोर्ड को गतिमान रखा जबकि दूसरी तरफ विकेट गिरते रहे.
223 रन बनाने में न्यूजीलैंड के भी छूटे पसीने
कप्तान सैंटनर के कुछ देर के सहयोग और उसके बाद जैक फॉल्क्स और टिकनर की दबाव में संयमित पारी की बदौलत ब्लैककैप्स ने 45वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के गेंदबाजों की कोशिशें नाकाम रहीं और मेजबान टीम ने दो विकेट से जीत हासिल कर ली, जब फॉल्क्स ने चौका जड़कर लक्ष्य हासिल किया. इसके साथ ही सैंटनर और उनकी टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup Final: कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का फाइनल मुकाबला, जानें पूरी डिटेल
Shreyas Iyer Injury Update: अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
आप उसको खिलाओ… भारत की हार के बाद अश्विन ने की अर्शदीप की वकालत, IND vs AUS मैच में पर जताई नाराजगी

