Year Ender 2025: हर साल की तरह इस साल के खत्म होने की भी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ ही दिनों में नया साल दस्तक देगा. साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए उतार चढाव से भरा रहा. कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता तो कुछ नाम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. वनडे फॉर्मेट की बात करें तो भारत ने साल का आखिरी वनडे टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और उसमें जीत हासिल की. अब जब 2025 में कोई भी वनडे मुकाबला नहीं बचा है तो यह जानना दिलचस्प हो जाता है कि इस साल भारतीय टीम की ओर से किन पांच बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
- विराट कोहली– साल 2025 में वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि बड़े मैचों और दबाव की परिस्थितियों में वह टीम के लिए कितने अहम हैं. उन्होंने इस साल कुल 13 वनडे मैच खेले और सभी 13 पारियों में बल्लेबाजी की. इस दौरान कोहली ने 65.10 की शानदार औसत से 651 रन बनाए. उनका प्रदर्शन पूरे साल बेहद स्थिर रहा. कोहली के बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक देखने को मिले. यही वजह रही कि वह साल 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
- रोहित शर्मा– दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहे. रोहित ने 2025 में वनडे फॉर्मेट में आक्रामक और अनुभव भरी बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया. उन्होंने इस साल कुल 14 वनडे मुकाबले खेले. रोहित ने 50.00 की औसत से 650 रन बनाए. उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले. इस साल उनकी सबसे यादगार पारी नाबाद 121 रन की रही. रोहित की खास बात यह रही कि उन्होंने शुरुआत को बड़े स्कोर में बदला और टीम को मजबूत आधार दिया.
- श्रेयस अय्यर– तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम आता है. श्रेयस ने 2025 में खुद को मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में साबित किया. उन्होंने इस साल भारतीय टीम की ओर से 11 वनडे मैच खेले. इन मुकाबलों में उन्होंने 10 पारियों में बल्लेबाजी की और 49.60 की औसत से 496 रन बनाए. श्रेयस के बल्ले से इस साल पांच अर्धशतक निकले. वह अक्सर तब क्रीज पर आए जब टीम को संभालने की जरूरत थी. उनकी शांत और संतुलित बल्लेबाजी ने भारत को कई मैचों में मजबूती दी.
- शुभमन गिल– चौथे स्थान पर युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे. गिल ने 2025 में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस साल कुल 11 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया और 11 पारियों में बल्लेबाजी की. इस दौरान शुभमन गिल ने 49.00 की औसत से 490 रन बनाए. उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले. गिल की बल्लेबाजी में तकनीक और धैर्य साफ नजर आया. उन्होंने कई बार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
- केएल राहुल– टॉप पांच की सूची में आखिरी नाम केएल राहुल (KL Rahul) का है. राहुल ने 2025 में भारतीय टीम के लिए अहम पारियां खेलीं. उन्होंने इस साल कुल 14 वनडे मैच खेले लेकिन 11 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला. इन पारियों में उन्होंने 52.42 की औसत से 367 रन बनाए. उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. राहुल ने जरूरत के मुताबिक कभी तेज तो कभी संभलकर बल्लेबाजी की. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भी उनका योगदान टीम के लिए काफी अहम रहा.
ये भी पढ़ें-
Year Ender 2025: बेंगलुरु हादसे से लेकर नो हैंडशेक तक, जानें क्रिकेट में इस साल के पांच बड़े विवाद
IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विलियमसन नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा, जानें कारण

