20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mohammed Siraj Net Worth: ऑटो ड्राइवर के बेटे से करोड़पति बनने का सफर, लग्जरी कारों के शौकीन हैं सिराज

Mohammed Siraj Net Worth: मोहम्मद सिराज का एक ऑटो ड्राइवर के बेटे से एक सफल क्रिकेटर बनने तक का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आज वह सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

Mohammed Siraj Net Worth: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक सफल क्रिकेटर बनने का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. वह एक ऐसे अनुभवी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के कुछ ही समय बाद खुद को भारत के क्रिकेट जगत में स्थापित कर लिया. हैदराबाद में पले-बढ़े एक साधारण परिवार से लेकर एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर तक के उनके सफर ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति पर गौर करने से उनकी आय, खेल वेतन, विज्ञापन, आलिशान मकान और शानदार कारों का कलेक्शन उन्हें काफी अमीर बनाता है.

गरीबी में गुजरात है सिराज का बचपन

मोहम्मद सिराज का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है. उनके पिता हैदराबाद में ऑटो चलाते थे. बचपन की तमाम बाधाओं को पार करते हुए सिराज ने अपनी कड़ी मेहनत का लगन से वह मुकाबला हासिल कर लिया, जिसके वे हकदार थे. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) कैंप में पहुंचने और 2021 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने डेब्यू में ही सीरीज जीतने वाले सिराज शुरुआत में ही काफी लोकप्रिय हो गए. उन्होंने अपनी निरंतरता बरकरार रखी और कई बार शानदार प्रदर्शन किया.

57 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं मोहम्मद सिराज

इंडिया डॉट कॉम के अनुसार मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति 57 करोड़ रुपये बताई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय तेज गेंदबाज के पास हैदराबाद के फिल्म नगर में जुबली हिल्स में एक शानदार बंगला है. इस संपत्ति की कीमत कथित तौर पर 13 करोड़ रुपये हैं. विश्व क्रिकेट पर धाक जमाने के बाद उन्हें कई ब्रांड एंडोर्समेंट प्राप्त हुए और बीसीसीआई और आईपीएल अनुबंध मूल्य में अचानक वृद्धि हुई. सिराज विभिन्न विज्ञापनों से भी काफी कमाई कर लेते हैं.

IPL 2025 नीलामी में सिराज को गुजरात ने 12.25 करोड़ में खरीदा

गुजरात टाइटंस ने 2025 आईपीएल नीलामी के दौरान सिराज को 12.25 करोड़ रुपये की फीस पर खरीदा. उनका बीसीसीआई अनुबंध ग्रेड ए श्रेणी का है, जिसके तहत उन्हें प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है. सिराज के पास MyCircle11, Be O Man, CoinSwitchKuber, Crash on the Run, MyFitness, SG और ThumsUp जैसे कई टॉप ब्रांड्स के विज्ञापन भी हैं. कार कलेक्शन में उनके पास रेंज रोवर वोग, BMW 5 सीरीज, मर्सिडीज बेंज एस क्लास और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी कारें हैं. आनंद महिंद्रा ने हाल की में उन्हें थार गिफ्ट किया है.

मोहम्मद सिराज की बीसीसीआई सैलरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मार्च में वर्ष 2023 के लिए अपने वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप की घोषणा की, जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज को ग्रेड बी क्रिकेटर के रूप में सूचीबद्ध किया. इसके बाद अगले ही साल सिराज ग्रेड ए में आ गए और उन्हें 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये वेतन दिया जाने लगा. इसके अलावा, वह टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये, वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये और प्रत्येक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये कमाते हैं.

मोहम्मद सिराज की आईपीएल से कमाई

2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा अविश्वसनीय 7 करोड़ रुपये में साइन किए जाने के बाद सिराज को 2024 इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी यही वेतन मिलता रहा. 2017 में आईपीएल में शामिल होने के बाद से, हैदराबाद में जन्मे क्रिकेट खिलाड़ी ने कुल 27 करोड़ रुपये कमाए हैं. उसके बाद उन्हें 2025 सीजन के लिए गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इस नीलामी ने उन्हें 10 करोड़ी क्रिकेटरों की सूची में शामिल कर दिया.

ब्रांड एंडोर्समेंट से सिराज की कमाई

मोहम्मद सिराज की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनको MyCircle11, Be O Man, CoinSwitchKuber, Crash on the Run, MyFitness, SG और ThumsUp के विज्ञापन के लिए चुना गया है. इस विज्ञापनों से उन्हें करोड़ों की कमाई होती है.

मोहम्मद सिराज के कुछ शानदार प्रदर्शन

  • 6/15 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024: 2023-2024 के भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने अलग ही अंदाज में कमाल दिखाया. भारतीय तेज गेंदबाज ने मैच की शुरुआती पारी में प्रोटियाज बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने एडेन मार्करम, डीन एल्गर और मार्को जेनसन जैसे शीर्ष सितारों को आउट किया. सिराज के छह विकेट की बदौलत भारत ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में रिकॉर्ड समय में जीत हासिल की.
  • 6/21 बनाम श्रीलंका, 2023: सीमित ओवरों के क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जाने वाला भारतीय तेज गेंदबाज दो साल पहले एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की धज्जियां उड़ा चुका है. उन्होंने आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत की पहली गेंदबाजी के दौरान तीन खिलाड़ियों को शून्य पर आउट किया था. उनके 6/21 स्पेल ने श्रीलंका को 50 रन पर रोक दिया, जिससे कोलंबो में भारत के लिए 10 विकेट की जीत का मार्ग प्रशस्त हुआ.
  • 4/17 बनाम न्यूजीलैंड, 2022: 2022 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे के तीसरे टी20 मैच में मोहम्मद सिराज का एक और शानदार स्पेल देखने को मिला. सिराज ने मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिशेल जैसे गेंदबाजों को आउट करके ब्लैक कैप्स को 160 रन पर रोक दिया. सिराज के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, मैच अंततः DLS पद्धति से बराबरी पर रहा.
  • 4/21 बनाम पंजाब किंग्स, 2023: आईपीएल में मोहम्मद सिराज का एक मैच जीतने वाला स्पेल 2023 के संस्करण में आया. 174 के कुल स्कोर का बचाव करते हुए, भारतीय पेसर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिलाने का बीड़ा उठाया. उन्होंने मात्र 21 रन देकर अथर्व तायड़े, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत बरार और नाथन एलिस को आउट किया. सिराज के स्पेल ने उनकी टीम को 24 रन से जीत दिलाई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें