9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेरवानी में दिखा मोहम्मद सिराज का नया लुक, दोस्त की शादी की तस्वीरें हुई वायरल, देखें मिंया भाई का जलवा

Mohammed Siraj Friend Marriage: मोहम्मद सिराज अपने करीबी दोस्त की शादी में पूरे सादे और स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे. शेरवानी में नजर आए सिराज ने दूल्हे और दोस्तों के साथ यादगार तस्वीरें खिंचवाईं. स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

Mohammed Siraj Friend Marriage: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मैदान पर अपनी रफ्तार और जुनून के लिए जाने जाते हैं. लेकिन मैदान के बाहर वह अपने दोस्तों के लिए भी उतने ही खास हैं. हाल ही में सिराज अपने एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल हुए, जहां उनकी सादगी और अपनापन देखने को मिला. स्टार क्रिकेटर होने के बावजूद सिराज ने खुद को आम दोस्त की तरह पेश किया. उन्होंने शादी से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो गईं. फैंस को सिराज का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

दोस्त की शादी में खास मौजूदगी

मोहम्मद सिराज अपने यार की शादी में पूरे जोश के साथ पहुंचे. शादी का माहौल खुशी और उत्साह से भरा हुआ था. सिराज ने इस खास मौके पर अपने दोस्त के साथ वक्त बिताया और हर रस्म में शामिल होते दिखे. उन्होंने यह साबित किया कि दोस्ती उनके लिए कितनी अहम है. क्रिकेट की व्यस्त जिंदगी से समय निकालकर दोस्त की शादी में पहुंचना फैंस को भी अच्छा लगा. सिराज की मौजूदगी से शादी का माहौल और भी खास हो गया.

सादगी भरे अंदाज ने जीता दिल

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज होने के बावजूद सिराज ने किसी तरह का दिखावा नहीं किया. उन्होंने सादगी से भरा लुक चुना और उसी में नजर आए. सिराज का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की और कहा कि जमीन से जुड़ा रहना ही उनकी सबसे बड़ी पहचान है. सिराज ने यह दिखाया कि असली स्टार वही होता है जो सफलता के बाद भी विनम्र बना रहे.

शेरवानी में दिखे शानदार

शादी के मौके पर मोहम्मद सिराज शेरवानी पहनकर पहुंचे थे. शेरवानी में उनका लुक काफी शानदार लग रहा था. उन्होंने दूल्हे राजा यानी अपने दोस्त के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं. इन तस्वीरों में दोनों की दोस्ती साफ नजर आ रही थी. सिराज ने इन पलों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. तस्वीरों में उनकी मुस्कान और खुशी देखकर फैंस भी खुश नजर आए.

Mohammed Siraj With Friend At Wedding
दोस्त के साथ शादी में नजर आए मोहम्मद सिराज, फोटो- instagram/@mohammedsirajofficial

दोस्तों के साथ ली यादगार तस्वीरें

शादी में सिराज के अलावा उनके कई दूसरे दोस्त भी पहुंचे थे. सभी ने मिलकर दूल्हे के साथ स्टेज पर फोटो खिंचवाई. यह पल सभी के लिए यादगार बन गया. सिराज ने इस ग्रुप फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया. तस्वीर शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. फैंस ने कमेंट कर सिराज और उनके दोस्तों को शादी की बधाई दी. कुल मिलाकर यह शादी सिराज के लिए भी एक खूबसूरत याद बन गई, जिसे उन्होंने दिल से जिया.

ये भी पढ़ें-

Year Ender 2025: कोहली से लेकर पुजारा तक, इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट को आलविदा कहा

Year Ender 2025: आधा भारत नहीं जानता 2025 ODI में इन भारतीय बल्लेबाजों का रहा जलवा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel