26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs NZ Test: मुंबई के वानखेड़े में भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट में बने कई रिकॉर्ड, यहां जानें पूरी डिटेल्स

भारत ने आर अश्विन और जयंत यादव की शानदार गेंदबाजी से दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन सोमवार को सुबह पहले घंटे में ही न्यूजीलैंड के बाकी बचे पांच विकेट निकालकर 372 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी अपने नाम किया. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने.

मुंबई : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दूसरे और आखिरी टेस्ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, इस टेस्ट में कई रिकॉर्ड भी बने हैं. भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया और चौथे ही दिन न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया. दोनों पारियों में दोनों टीमों के गेंदबाजों ने बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किये.

भारत ने जयंत यादव की शानदार गेंदबाजी से दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन सोमवार को सुबह पहले घंटे में ही न्यूजीलैंड के बाकी बचे पांच विकेट निकालकर 372 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी अपने नाम किया. दिन का खेल शुरू होने के ठीक 43 मिनट बाद भारत ने 540 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम को 56.3 ओवर में 167 रन पर आउट कर दिया.

Also Read: IND vs NZ: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार चटकाये 50+ विकेट
एजाज पटेल परफेक्ट 10 क्लब में हुए शामिल

भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने एक ऐसी उपलब्ध हासिल की जो किसी भी गेंदबाज के लिए बड़े ही गौरव की बात होती है. उन्होंने एक ही पारी में 10 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस उपलब्धि के साथ ही वे ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गये हैं. एजाज पटेल से पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के महान स्पिनर कनिल कुंबले ने किया है.

रविचंद्रन अश्विन ने पूरे किये 300 टेस्ट विकेट

रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर चार विकेट) ने हेनरी निकोल्स को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर भारत में अपना 300वां टेस्ट विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया. इसके साथ ही अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये. अश्विन ने यह कारनामा 2015, 2016, 2017 और 2021 में किया है. उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और कपिल देव को पीछे छोड़ा.

Also Read: IND vs NZ: एजाज पटेल को ‘परफेक्ट 10’ के बाद राहुल द्रविड़ और विराट से मिला स्पेशल सम्मान, तस्वीरें हुईं वायरल
भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

न्यूजीलैंड को चौथे ही दिन 372 से हराकर भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. रन के लिहाज से यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारत की यह घरेलू धरती पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले का रिकार्ड 337 रन का था जो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में दिल्ली में बनाया था. कानपुर में अपने जज्बे का शानदार प्रदर्शन करके पहला टेस्ट मैच ड्रा कराने वाली न्यूजीलैंड की टीम यहां संघर्ष नहीं कर पायी तथा अतिरिक्त उछाल और टर्न के सामने उसके बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिये.

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर

भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पानी पिला दी. कीवी टीम जहां एजाज के परफेक्ट 10 का जश्न मना रही थी. वहीं दूसरे ही दिन भारत ने न्यूजीलैंड के 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वह भी केवल 26 रन के स्कोर पर. यह भारत के खिलाफ एक पारी में न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर रहा. इससे पहले 2002 में हैमिल्टन में 94 रन स्कोर था. इसके बाद 1981 में वेलिंगटन में 100 रन और आकलैंड में 1968 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 100 रन का स्कोर बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें