32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

केएल राहुल को पहली जीत का इंतजार, जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली टीम की कमान, शिखर धवन हैं सफल कप्तान

केएल राहुल फिटनेस टेस्ट पास कर टीम में वापस आ गये हैं. उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. शिखर धवन को उपकप्तान रखा गया है. इससे पहले धवन को टीम की कमान दी गयी थी, लेकिन राहुल के आने के बाद उन्हें कप्तान बना दिया गया. राहुल को अब भी कप्तानी में पहली जीत का इंतजार है.

केएल राहुल को फिट होने के बाद भले ही जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गयी हो लेकिन उन्हें अब भी अपनी कप्तानी में पहली जीत का इंतजार है. जबकि शिखर धवन भारत के सफल कप्तानों में शामिल हैं जिन्हें पहले इस दौरे में टीम की अगुवाई करनी थी.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल को रोहित शर्मा के साथ तीनों प्रारूपों में उप कप्तान बना रखा है और इसलिए उनके फिट होने पर उन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए धवन की जगह कप्तानी सौंपी गयी. लेकिन राहुल ने अभी तक जिन चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी की है उन सभी में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.

केएल राहुल को अब नहीं मिली है एक भी जीत

इनमें एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. दूसरी तरफ धवन ने छह एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है जिनमें से पांच मैचों में टीम को जीत मिली. इसके अलावा धवन ने तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भी कप्तानी की है जिनमें उनका रिकॉर्ड एक जीत और दो हार है. धवन ने पिछले साल जुलाई में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी. वह हाल में वेस्टइंडीज के वनडे दौरे में भी टीम के कप्तान थे.

Also Read: एशिया कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने की टीम की घोषणा, विराट कोहली, केएल राहुल की वापसी, चोटिल बुमराह बाहर
शिखर धवन रहे हैं सफल कप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां भारतीय टीम ने तीन वनडे की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया वहीं श्रीलंका के खिलाफ उसने श्रृंखला 2-1 से जीती थी. पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 श्रृंखला में 1-2 से हार गयी थी. राहुल ने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई की थी. उनके नेतृत्व में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो तीन वनडे मैच खेले थे उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

राहुल ने फरवरी से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला

इस दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का मौका मिला था लेकिन भारत यह मैच सात विकेट से हार गया था. राहुल ने इस साल फरवरी के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में खेलना था लेकिन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह नहीं खेल पाए थे.

Also Read: IND vs ZIM : केएल राहुल को मिली फिटनेस क्लीयरेंस, अब जिम्बाब्वे के खिलाफ करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें