23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवराज सिंह की पार्टी में कंगारू खिलाड़ी ने की ऐसी हरकत, अचानक पसर गया सन्नाटा

John Hastings recalls Yuvraj Singh's Party Moment : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों से भरे एक कमरे में ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज ने अपनी पसंदीदा गाने बजाने की कोशिश की, लेकिन एक हरकत से माहौल में सन्नाटा छा गया. यह किस्सा 2011 वनडे विश्व कप के दौरान का है, जब युवराज सिंह ने उन्हें अपने सुइट में पार्टी के लिए बुलाया था.

John Hastings recalls Yuvraj Singh’s Party Moment : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों की पार्टियां अक्सर होती रहती हैं. युवराज सिंह तो वैसे भी क्रिकेट गलियारे में पार्टियों के लिए मशहूर हैं. ऐसी ही एक पार्टी के दौरान क्रिकेटर्स और बॉलीवुड ऐक्टर्स से भरे कमरे में, 25 वर्षीय जॉन हेस्टिंग्स भी उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें युवराज सिंह की पार्टी में बुलाया गया था. इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज ने अपना पसंदीदा गाने बजाने की कोशिश की, लेकिन मामला एक टूटी हुई टेबल और कमरे में छाए सन्नाटे पर जाकर खत्म हुआ. यह किस्सा खुद उस खिलाड़ी ने सुनाया, जो 2011 वनडे विश्व कप के दौरान भारतीय उपमहाद्वीप में घटा था.

LiSTNR sport पर ब्रैड हैडिन और एडम पीकॉक के साथ जॉन हेस्टिंग्स शामिल हुए. ब्रैड हैडिन ने युवराज सिंह के होटल के कमरे के बारे में एक मजेदार कहानी सुनाई. उन्होंने कहा तुम्हें याद है जब हम तीनों एक जगह मिले थे, मैं इसे बर्बाद नहीं करना चाहता. मैं तुम्हें मौका देता हूं, तुम अपनी कहानी सुनाओ. उस समय

हेस्टिंग्स ने पर कहा, “ठीक है, मुझे लगता है कि उस हिस्से का जिक्र नहीं किया था, है ना? लेकिन हाँ, यह उन दिनों में से एक था जब हम लोग बहुत ज्यादा पी चुके थे. हम थोड़े नशे में थे और हमें युवी (युवराज सिंह) के कमरे में बुलाया गया था. जब हम अंदर गए तो देखा कि वह एक बहुत बड़ी सुईट था, जो मेरे घर से भी बड़ी था. मुझे याद है कि मैं कमरे में चारों ओर देख रहा था और सोच रहा था कि, “यहां इतने सारे लोग क्यों हैं? यह संगीत क्या है?” हालांकि, जहां भीड़ और माहौल ने हेस्टिंग्स को प्रभावित किया, वहीं संगीत पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा, “मैंने सोचा, ये कैसा म्यूजिक है? तो मैं लैपटॉप से छेड़छाड़ करने लगा ताकि मैं अपनी प्लेलिस्ट चला सकूं. और मैं इस सोफे के किनारे पर बैठ गया.

लैपटॉप टूटा और सबकुछ शांत हो गया

उन्होंने आगे बताया, “लेकिन वहाँ एक मेज थी, जिस पर फोन और लैपटॉप रखा था. मैं उस पर बैठ गया और वो नीचे गिर गया. मुझे याद है कि हर कोई रुक गया, देखने लगा और सब शांत हो गए. पिन ड्रॉप साइलेंस हो गया था. मैं बस सोचने लगा, “मैंने सोचा, अब क्या करूं? मैं तो अभी बच्चा हूं, ये युवराज सिंह का कमरा है. यहां इतनी भीड़ है, बॉलीवुड के सितारे भी हैं. मैंने खुद को संभाला और फोन उठाया. और मैंने मन में कहा बस ठीक है, शांत रहो.”

Image 238
युवराज सिंह की पार्टी में कंगारू खिलाड़ी ने की ऐसी हरकत, अचानक पसर गया सन्नाटा 3

कमरे का फोन भी टूट गया था

यह स्थिति किसी को भी डराने के लिए काफी थी, लेकिन हेस्टिंग्स ने खुद को शांत रखा और रिसेप्शन को कॉल करके नुकसान की जानकारी देने की कोशिश की. लेकिन कमरे का फोन भी खराब हो चुका था. उन्होंने आगे कहा, “मैं फोन के पास गया, जो पहले से ही दीवार से बाहर था, मैंने कॉर्ड को दीवार से बाहर निकालते हुए देखा था. तो मैंने सोचा, मैं बस यह दिखा सकूं कि मैंने इसे सही कर दिया है. और लाइन पर कोई नहीं था. तो मैंने फोन उठाया. मैंने कहा, “रिसेप्शन जॉन हेस्टिंग्स बोल रहा हूं, मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मिस्टर सिंह के कमरे में थोड़ा नुकसान हुआ है. मैं इसे ठीक करवा लूंगा. मैं इस कमरे में हूं.”  

उन्होंने आगे कहा, “मैं फोन के पास गया, जो पहले से ही दीवार से बाहर था, मैंने कॉर्ड को दीवार से बाहर निकालते हुए देखा था. तो मैंने सोचा, मैं बस यह दिखा सकूं कि मैंने इसे सही कर दिया है. और लाइन पर कोई नहीं था. तो मैंने फोन उठाया. मैंने कहा, “रिसेप्शन जॉन हेस्टिंग्स बोल रहा हूं, मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मिस्टर सिंह के कमरे में थोड़ा नुकसान हुआ है. मैं इसे ठीक करवा लूंगा. मैं इस कमरे में हूं.” 

हेस्टिंग्स ने कहा हर कोई कह रहा था “बहुत बढ़िया, दोस्त बढ़िया. सभी वापस खेलने लगे. मैं वास्तव में रिसेप्शन पर गया था ताकि यह सुनिश्चित कर सकूं कि मैं स्थिति को सुधार सकूं, लेकिन फिर कभी इस बारे में कोई बात नहीं हुई. शुक्र रहा मुझे किसी भी नुकसान के लिए भुगतान नहीं करना पड़ा और हमारी रात बहुत अच्छी थी.”

हैडिन ने आगे पूछा कि क्या युवराज सिंह को यह कहानी पता है? क्या वह इस पॉडकास्ट के जरिए इस कहानी के बारे में जान रहे हैं? हेस्टिंग्स ने कहा, “मुझे लगता है कि वह जानते हैं. मैंने उन्हें कुछ दिन पहले देखा था और उन्होंने मुश्किल से मुझसे हाथ मिलाया, तो लगता है कि शायद उन्हें पता है. मैच के बाद मुझे उनके कमरे में आने का मौका नहीं मिला. बिल्कुल नहीं.”

ये भी पढ़ें:-

हद से ज्यादा भावुक हुए मैथ्यू हेडेन, जिसने क्रिकेट का क ख ग घ सिखाया, वही दुनिया छोड़ गया

रोहित या विराट नहीं यह खिलाड़ी था कारण,  इरफान पठान ने कमेंट्री पैनल से हटाए जाने पर तोड़ी चुप्पी

एक दो नहीं 24 घंटे में तीन बार आउट होने वाला बल्लेबाज, बाबर आजम के चचेरे भाई के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel