Joe Root Records in IND vs ENG 3rd Test at Lord’s: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन एक और शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा. रूट ने इस मैच में 99 रन की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारा और साथ ही ऐतिहासिक उपलब्धियां भी हासिल की. रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3000+ रन पूरे कर लिए हैं. वे दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. रूट ने अपनी पारी में पूरे धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और 191 गेंद खेले. 51.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रूट ने इस इनिंग में केवल 9 चौके लगाए और एक समय 44 रन पर दो विकेट पर संघर्ष कर रही इंग्लिश पारी को संभाला. रूट के रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.
सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज
इस पारी के साथ जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने की 103वीं बार उपलब्धि हासिल की, जिससे वे इस सूची में रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस की बराबरी पर पहुंच गए हैं. उनके कुल 50+ स्कोर की संख्या 103 हो गई है. इस आंकड़े के साथ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (103) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (103) की बराबरी कर ली है. अब रूट इस फॉर्मेट में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मौजूद हैं. इस सूची में शीर्ष पर हैं भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक सहित कुल 119 बार 50+ स्कोर बनाए हैं.
रूट ने भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन पूरे किए
रूट भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक 58.2 की औसत से 3025 रन बना लिए हैं. इस खास सूची में उन्होंने रिकी पोंटिंग (2555 रन) को पीछे छोड़ दिया है, जो अब दूसरे नंबर पर हैं.
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बने रूट
रूट लॉर्ड्स मैदान पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने यहां पर 7 शतक लगाए हैं और अब 8वें से बस एक रन दूर हैं. रूट ने लॉर्ड्स मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का गौरव भी हासिल कर लिया है. ग्राहम गूच के 2015 रन अब इतिहास हो गए हैं, क्योंकि रूट के खाते में अब 2121 रन दर्ज हैं, जिससे वे ‘क्रिकेट के मक्का’ लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
इंग्लैंड में पूरे किए 7000+ रन
इंग्लैंड में पूरे किए 7000 रन. जो रूट इंग्लिश धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जो रूट के नाम पहले से ही इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन अब उन्होंने इस आंकड़े को और आगे बढ़ाते हुए 7000 रन का ऐतिहासिक मुकाम भी छू लिया है. इस खास सूची में उनके पीछे अब पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 6568 रन, और ग्राहम गूच हैं, जिनके नाम 5917 रन दर्ज हैं.
मैच का ऐसा रहा हाल
वहीं मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 251 रन बना लिए थे. जो रूट अपने पसंदीदा मैदान लॉर्ड्स पर रूट तब बल्लेबाजी के लिए उतरे जब इंग्लैंड का स्कोर मात्र 44 रन पर दो विकेट था. ऐसे मुश्किल हालात में उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से खेलते हुए एक छोर संभाला और पहले ओली पोप (44 रन) फिर कप्तान बेन स्टोक्स (नाबाद 39 रन) के साथ अहम साझेदारियाँ कीं. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए नीतीश रेड्डी सबसे सफल रहे, जिन्होंने एक ही ओवर में बेन डकेट और जैक क्रॉली को पवेलियन भेजा. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 विकेट मिला.
सर जडेजा ने बुलाया; आजा सेंचुरी पूरी कर ले, लेकिन रूट की हिम्मत नहीं हुई, देखें वीडियो
अब बाबर आजम करेंगे विकेटकीपिंग! टीम में वापसी के बाद क्या होगा? कोच माइक हेसन ने बड़ी अपडेट
एक ही मैच में दो हैट्रिक लेकर किशोर ने रचा इतिहास, दो लगातार ओवर और 8 गेंद में ही ढाया कहर