Jasprit Bumrah on Injuries, Cricket Career and Retirement: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट बातचीत में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलने की चुनौतियों, फिटनेस बनाए रखने और ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने को लेकर अपनी बेबाक राय साझा की. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से बियांड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट में बात करते हुए बुमराह ने अपने करियर की यात्रा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बदलती मांगों और भविष्य को लेकर अपने नजरिए पर विस्तार से बात की. तीनों फॉर्मेट खेलने से शरीर पर पड़ने वाले असर को स्वीकार करते हुए बुमराह ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट अब बेहद अहम हो गया है. बुमराह ने कहा, “हां, हर फॉर्मेट लगातार खेलते रहना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होता है. मैं काफी समय से यह कर रहा हूं, लेकिन अंत में आपको यह समझना होता है कि आपका शरीर किस ओर जा रहा है और कौन-सा टूर्नामेंट ज्यादा जरूरी है. इसलिए थोड़ा स्मार्ट बनकर अपने शरीर का सही उपयोग करना जरूरी होता है.”
आधुनिक क्रिकेट की कड़ी मेहनत के बावजूद बुमराह का जुनून बरकरार है. बुमराह ने कहा “एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कुछ भी छोड़ना नहीं चाहता. मैं हमेशा खेलते रहना चाहता हूं. फिलहाल, मैं शारीरिक रूप से ठीक हूं, लेकिन मैं अब कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करता, न ही खुद को किसी संख्या या समय से आंकता हूं. मैं हर दिन को एक-एक करके जीता हूं.” जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल होकर चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. इस दौरान टीम इंडिया ने उनके बिना चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत. हालांकि आईपीएल के कुछ शुरुआती मैच मिस करने के बाद बुमराह ने वापसी की.
कब रिटायरमेंट लेंगे जसप्रीत बुमराह
31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने यह भी बताया कि अब वे अपने शरीर की सुनना सीख गए हैं और खुद पर अनावश्यक दबाव नहीं डालते. उन्होंने कहा, “अब तक की यात्रा अच्छी रही है. जिस दिन मुझे लगेगा कि मेरा जुनून खत्म हो गया है या शरीर साथ नहीं दे रहा है, उस दिन मैं फैसला लूंगा, लेकिन अभी सब ठीक है.”
ओलंपिक में क्रिकेट होना रोमांचकारी है
बुमराह ने क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने पर अपनी खुशी भी जाहिर की. उन्होंने कहा, “मैंने सुना है कि क्रिकेट ओलंपिक में आने वाला है और यह मेरे लिए बेहद रोमांचक बात है. जब मैंने करियर शुरू किया था तब कभी सोचा नहीं था कि ऐसा होगा. जब भी मौका मिलेगा, मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं.”
हर दिन को जीना लक्ष्य
बातचीत के अंत में बुमराह ने अपने करियर और जीवन को लेकर एक संतुलित नजरिया साझा किया. उन्होंने कहा, “मैं अब कोई लक्ष्य तय नहीं करता, क्योंकि जब भी मैंने ऐसा किया, उन्हें पूरा नहीं कर पाया. मैं खेल का आनंद लेना चाहता हूं, क्योंकि मैंने शुरुआत भी इसी वजह से की थी. मैं हर दिन को जीता हूं और यादें संजोता हूं, क्योंकि अंत में वही सबसे कीमती होंगी.”
इंग्लैंड दौरे पर नहीं खेलेंगे सभी टेस्ट
इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत का यह दौरा 20 जून से शुरू होगा. हालांकि बुमराह के सभी टेस्ट खेलने को लेकर संशय है. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भी टीम की घोषणा करते समय उनकी सभी मैचों के लिए अनुपलब्धता को स्वीकार किया था.
इन्हें भी पढ़ें:
बुमराह को किस बॉल से गेंदबाजी करना है पसंद, इंग्लैंड दौरे से किया चुनौती का खुलासा
‘दुनिया में कहीं भी रहूं…’, IPL 2025 और WTC फाइनल को लेकर हेजलवुड का बड़ा बयान
‘इस बात में संदेह…’, RCB के फाइनल में पहुंचते ही एबी डिविलियर्स की बड़ी भविष्यवाणी