Irfan Pathan Praises Yashasvi Jaiswal: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी का कमाल दिखाया. जायसवाल ने पहली पारी में नाबाद 173 रन बनाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. उनकी इस लाजवाब पारी के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की है.
यशस्वी जायसवाल की दमदार पारी
दिल्ली टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरी तरह से यशस्वी जायसवाल के नाम रहा. उन्होंने बेहद संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की. जायसवाल ने 253 गेंदों में 22 चौकों की मदद से नाबाद 173 रन बनाए. शुरू में उन्होंने सावधानी से खेलते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को थकाया और जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, उन्होंने अपने अंदाज में खूबसूरत स्ट्रोक खेलकर रन जुटाए. उनकी पारी में आक्रामकता और क्लास का शानदार संतुलन देखने को मिला.
देखें प्रभात खबर का ये सोशल मीडिया पोस्ट.
यशस्वी को लेकर ये क्या बोले इरफान पठान?
यशस्वी जायसवाल की इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गज उनकी तारीफ करते नजर आए. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक्स पर लिखा यशस्वी जायसवाल का एक और बड़ा स्कोर. यह खिलाड़ी इस समय टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट बाएं हाथ का ओपनर बल्लेबाज है. आंकड़े इसकी गवाही देते हैं.
यहां देखें इरफान पठान का एक्स पोस्ट.
क्या कैफ और जाफर ने जायसवाल की तारीफ की?
मोहम्मद कैफ ने लिखा यशस्वी जायसवाल टेस्ट में शतक बनाते रहते हैं. खेल के प्रति उनका जुनून सभी युवाओं के लिए एक सबक होना चाहिए. वसीम जाफर ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा जब वह जम जाता है तो रन बनते रहते हैं. एक और शानदार शतक, शाबाश यशस्वी जायसवाल, खेलते रहो.
यहां देखें मोहम्मद कैफ का एक्स पोस्ट
अब तक कैसा है जायसवाल का करियर?
यशस्वी जायसवाल का यह सातवां टेस्ट शतक है. इससे पहले वे 25 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 6 शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनके नाम अब तक 2,245 रन दर्ज हैं और उनका औसत 49.88 का है, जो किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए शानदार माना जाता है. उन्होंने अब तक दो दोहरे शतक भी लगाए हैं, जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 214 रन है. 23 साल के इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया है कि वह आने वाले समय में भारतीय टेस्ट टीम के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है.
क्या भविष्य के बड़े स्टार हैं जायसवाल?
यशस्वी जायसवाल की सफलता किसी रातों-रात हासिल की गई उपलब्धि नहीं है. मुंबई की गलियों से शुरुआत कर भारतीय टीम तक का सफर उन्होंने मेहनत, लगन और निरंतरता से तय किया है. टेस्ट क्रिकेट में उनका आत्मविश्वास और बड़ी पारी खेलने की क्षमता उन्हें बाकी युवा बल्लेबाजों से अलग बनाती है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सालों में जायसवाल भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बन सकते हैं. उनकी तकनीक फिटनेस और खेल के प्रति जुनून उन्हें भविष्य का सुपरस्टार बना सकता है.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल का धमाल, नाबाद 150 रन जड़ बनाया कीर्तिमान

