19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘IPL 2025 की सबसे खराब अंपायरिंग’ CSK के साथ हो गया खेला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IPL 2025 CSK vs RCB- Dewald Brevis DRS Issue: आईपीएल 2025 के आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट विवाद में आ गया, जब उन्हें लुंगी एंगिडी की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. ब्रेविस ने रिव्यू लेने का इशारा किया, लेकिन अंपायर ने यह कहकर निराश किया कि रिव्यू का समय समाप्त हो चुका था. रिप्ले में गेंद लेग साइड से बाहर जा रही थी, लेकिन ब्रेविस को रिव्यू नहीं मिल सका. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं.

IPL 2025 CSK vs RCB- Dewald Brevis DRS Issue: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे इन-फॉर्म बल्लेबाजों में से एक डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2025 के आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबले के दौरान डीआरएस विवाद के केंद्र में आ गए. शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ब्रेविस को लुंगी एंगिडी की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया. ऑन-फील्ड अंपायर का फैसला देखने में गलत लग रहा था, जिस पर ब्रेविस ने रिव्यू लेने का इशारा किया. लेकिन युवा बल्लेबाज को यह कहकर निराश कर दिया गया कि उन्होंने रिव्यू के लिए तय समय सीमा पार कर दी है.

17वें ओवर में हुई इस घटना में आयुष म्हात्रे के आउट होने के बाद ब्रेविस बल्लेबाजी करने उतरे. ओवर की तीसरी गेंद सीधे ब्रेविस के पैड पर लगी, हालांकि ऐसा लग रहा था कि वह लेग साइड से बाहर जा रही थी. ब्रेविस ने नॉन-स्ट्राइकर रविंद्र जडेजा से बातचीत की और फिर रिव्यू का इशारा किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. नितिन मेनन ने उन्हें आउट करार दिया. ब्रेविस और जडेजा ने आपस में बात की और डीआरएस लेने का इशारा किया. लेकिन अंपायर का कहना था कि समय निकल चुका है. ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि स्क्रीन पर टाइमर भी नहीं दिख रहा था. दोनों ने अंपायर से इस पर बहस भी की, लेकिन इससे फैसला नहीं बदला. 

बाद में रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग साइड से काफी बाहर जा रही थी और स्टंप्स को मिस कर रही थी. इस घटना ने न सिर्फ डीआरएस टाइमर पर सवाल उठाए, बल्कि अंपायर के निर्णय पर भी चर्चा छेड़ दी कि उन्होंने तुरंत आउट क्यों दे दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस डिसीजन की काफी आलोचना की गई. एक ट्वीट में लिखा गया, “#IPL2025 का सबसे खराब अंपायरिंग फैसला डेवाल्ड ब्रेविस को DRS का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि उनका समय समाप्त हो गया था और स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिखाया गया था. क्या मैच फिक्स था या नहीं?” 

एक और यूजर ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, “नितिन मेनन ने कहा कि डीआरएस का टाइम अब गया लेकिन आपने स्क्रीन पर टाइम दिखाया ही नहीं और क्लियर नॉट आउट था फिर भी आपने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करार दिया इसमें गलती किसकी है. ये आईपीएल 2025 के बारे में अब क्या ही कहना.”

एक और यूजर की ओर से कमेंट किया गया, “#IPL2025 का सबसे खराब अंपायरिंग फैसला डेवाल्ड ब्रेविस को DRS का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि उनका समय समाप्त हो गया था और स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिखाया गया था. क्या मैच फिक्स था या नहीं?”

ऐसा प्रतीत हुआ कि ब्रेविस स्क्रीन पर डीआरएस टाइमर नहीं देख पाए और उन्हें लगा कि उनके पास अभी समय है ताकि जडेजा से चर्चा कर रिव्यू लिया जा सके. लेकिन ऐसा करने में देर हो गई और समय समाप्त हो गया. यह विवाद अंततः सीएसके के लिए भारी पड़ा, क्योंकि टीम को RCB से 2 रन की करीबी हार झेलनी पड़ी और वह IPL 2025 की अंक तालिका में सबसे नीचे ही रह गई. 

मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विराट कोहली, जैकब बेथेल और रोमारियो शेफर्ड की धुआंधार पारी की बदौलत 213 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की ओर से आयुष म्हात्रे (94) और रवींद्र जडेजा (77*) की बहादुरी भरी पारियां खेलीं, लेकिन अंतिम ओवर में यश दयाल की शानदार गेंदबाजी ने चेन्नई को 211 रन पर रोक दिया. इस जीत के साथ, आरसीबी पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई और प्लेऑफ के लगभग क्वालिफाई कर चुकी है.  

इन्हें भी पढ़ें:-

फिर धोनी के सामने से जीत छीन ले गए यश दयाल, ऐसा था CSK vs RCB मैच के आखिरी ओवर का रोमांच

‘यही वजह है कि…’, यश दयाल की ‘हीरोगिरी’ पर फिदा हुए दिनेश कार्तिक, तारीफ में गढ़े कसीदे

‘हमारा लक्ष्य क्वालीफिकेशन नहीं…’, रजत पाटीदार का प्लान कुछ और है, CSK के खिलाफ जीत के बाद किया खुलासा

    Anant Narayan Shukla
    Anant Narayan Shukla
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    संबंधित ख़बरें

    Trending News

    Advertisement

    अन्य खबरें

    Advertisement
    ऐप पर पढें
    होम आप का शहर
    News Snap News Reel