19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: मैच के बाद मैदान में भिड़े गौतम गंभीर और विराट कोहली, 100% मैच फी का लगा जुर्माना

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को झगड़ते देखा जा सकता है. बहस इतनी बढ़ गयी कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.

आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रन से हरा दिया. मैच समाप्त होने के बाद विराट कोहली और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर तीखी बहस हुई. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गयी कि अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा.

बीसीसीआई ने कोहली और गंभीर पर लगाया जुर्माना

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भिड़त पर बीसीसीआई ने एक्शन लिया है और दोनों पर भारी जुर्माना लगाया है. आईपीएल की ओर से जारी बयान में बताया गया, लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में एक मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है. दोनों ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया.

कोहली और गंभीर के बीच झगड़े का वीडियो वायरल

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को झगड़ते देखा जा सकता है. बहस इतनी बढ़ गयी कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल, अमित मिश्रा और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी बीच बचाव के लिए आए.

Also Read: WTC Final जैसे बड़े मैचों में विराट कोहली कर सकते हैं कप्तानी! टीम इंडिया के पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान

गेंदबाजों ने आरसीबी को सुपरजाइंट्स पर जीत दिलाई

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग के कम स्कोर वाले मैच में सोमवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रन से हरा दिया. आरसीबी के 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स की टीम कर्ण (20 रन पर दो विकेट), जोश हेजलवुड (15 रन पर दो विकेट) और वानिंदु हसरंगा (20 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई. टीम के लिए मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक-एक विकेट चटकाया. सुपरजाइंटस की ओर से कृष्णप्पा गौतम (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. अमित मिश्रा ने 19 रन बनाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें