13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SRH vs RCB, IPL 2024: आरसीबी ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

IPL 2024, SRG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 41 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आरसीबी स्कोर बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी, क्योंकि सनराइजर्स की बल्लेबाजी पूरे सीजन में शानदार रही है.

SRH vs RCB, IPL 2024: गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 41 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आरसीबी के लिए अब हर लीग मुकाबला बेहद अहम है. एक भी मैच में हार का मतलब है कि टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. सभी की निगाहें टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी हैं. आरसीबी ने अब तक खेले गए अपने 8 मुकाबलों में से 7 में हार का सामना किया और इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है. जबकि सनराइजर्स के बल्लेबाजी लाइनअप इतनी तगड़ी है कि टीम ने अब तक 3 बार 250 का आंकड़ा पार किया है. पिछली बार जब सनराइजर्स आरसीबी से भिड़ा था तो पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 287 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर : ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेय र: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह.

SRH vs RCB, IPL 2024: विराट कोहली तोड़ सकते हैं संजू सैमसन का बड़ा रिकॉर्ड

IPL से जुड़े मामले में संजय दत्त के बाद अब तमन्ना भाटिया की भी बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया

पैट कमिंस ने कही यह बात

टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह बहुत बढ़िया रहा है, कुछ दूर के मैचों के बाद यहां वापस आना अच्छा है. बहुत सारे नारंगी झंडे यह आईपीएल में मेरा यहां पहला साल है. नारंगी कपड़े पहनने वाले लोगों की संख्या, झंडे, सोशल मीडिया पर गजब का पागलपन दिख रहा है. ऐसा लगता है कि यह वास्तव में एक अच्छी जगह है. पिछले कुछ मैचों के बाद थोड़ा समायोजन हुआ है, लेकिन हम चाहे पहले बल्लेबाजी करें या दूसरे, हमारा इरादा एक ही है, हम उसी तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं जैसा हमने पहले किया है.

डुप्लेसी को जीत का भरोसा

टॉस जीतने के बार आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमें ऐसा लगता है कि हमारे प्रशंसक हर जगह हमारे साथ चलते हैं. ये सनराइजर्स के लड़के अद्भुत क्रिकेट खेल रहे हैं, खासकर बल्लेबाजी में. उम्मीद है कि हम उन पर स्कोरबोर्ड का कुछ दबाव बना सकेंगे. जब वे स्कोर बना रहे हैं तो वे वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. जिस तरह से हमने पिछला गेम खेला उससे मुझे वास्तव में गर्व हुआ. हमने हाथ में गेंद लेकर वास्तव में कड़ा संघर्ष किया. अब लगातार दो मैचों में, हमने कुछ बहुत अच्छे स्कोर बनाए हैं. टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel