21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली कै फैन हैं गायकवाड़, लेकिन CSK vs RCB मैच से पहले बोले- हमें बेसब्री से…

CSK vs RCB: आज, 28 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आरसीबी इस मैदान पर आखिरी बार 2008 में जीती थी, लेकिन इस बार दोनों टीमों के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार आमने-सामने होंगे. मैच से पहले गायकवाड़ ने विराट कोहली और पाटीदार को लेकर अपनी राय साझा की.

CSK vs RCB: आईपीएल की सबसे अधिक लोकप्रिय दो टीमों के बीच आज 28 मार्च को चेन्नई में मुकाबला होगा. चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच यह एकतरफा सा दिखने वाला मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. एकतरफा मुकाबला क्यों कहा जा रहा है, क्योंकि आरसीबी इस मैदान पर आखिरी बार 2008 में जीती थी. लेकिन इस बार दोनों ही टीमों के कप्तान बदले हुए हैं. सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं तो आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथ में है. हालांकि इस मैच से पहले गायकवाड़ ने बंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रजत पाटीदार के बारे में कुछ बातें साझा कीं. 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस मैच को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की और खासतौर पर आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजीं. गायकवाड़ ने कहा, “जैसे ही रजत को आरसीबी का कप्तान बनाया गया, मैंने तुरंत उन्हें मैसेज कर बधाई दी. हम लंबे समय से दोस्त हैं और एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं. आरसीबी हमेशा से सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है और हर साल शानदार प्रदर्शन कर रही है.” Ruturaj Gaikwad on Rajat Patidar.

विराट कोहली के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साह

गायकवाड़ ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए कहा, “जब भी विराट कोहली विपक्षी टीम में होते हैं, तो मुकाबला हमेशा दिलचस्प होता है. वह लंबे समय से आरसीबी और भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के बाद, आरसीबी के खिलाफ यह मैच ऐसा होता है जिसका हमें बेसब्री से इंतजार रहता है.” Ruturaj Gaikwad on Virat Kohli Batting.

आईपीएल 2025 में सीएसके अपना दूसरा मैच आज 28 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. आरसीबी ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर जबरदस्त शुरुआत की थी, जिससे यह मैच और भी रोमांचक होने की उम्मीद है.

CSK vs RCB दक्षिणी डर्बी का रोमांच

IPL 2025 के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक में, पांच बार की चैंपियन CSK और RCB गुरुवार को चेपक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. पिछले सीजन के आखिरी मैच में RCB ने नेट रन रेट के आधार पर CSK को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था और लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. वहीं अब तक दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो अब तक ये दोनों 33 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें, CSK ने 21 मुकाबले जीते हैं. तो RCB के हाथ में केवल 11 मैचों में ही जीत नसीब हुई है. जबकि एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ.

CSK vs RCB मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने दिखाया आत्विश्वास

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाजी कोच और मेंटर दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम की तैयारियों को लेकर उत्साह व्यक्त किया. कार्तिक ने कहा कि उन्होंने अभ्यास सत्रों में खिलाड़ियों के दृष्टिकोण को देखा है, जिससे वे इस मुकाबले के लिए बेहद रोमांचित हैं. RCB के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम को लेकर आत्मविश्वास जताया.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से टीम बनाई जा रही है, जिस अंदाज में खिलाड़ी खेल रहे हैं और जिस शैली को अपनाया गया है, वह इस मुकाबले को RCB के लिए बेहद रोमांचक बनाता है. उन्होंने टीम की क्षमताओं को लेकर उत्साह और भरोसा जाहिर किया. कार्तिक ने यह भी कहा कि पहले कुछ मैचों में टीम ने अपनी काबिलियत की झलक दिखाई है और उनका लक्ष्य किसी भी मैदान पर अपने खेल के स्तर को ऊंचा उठाना है. उन्होंने माना कि भले ही पुराने आंकड़े मौजूद हों, लेकिन यह एक नया ग्रुप है, जो मैदान पर प्रभाव छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.

CSK vs RCB दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, गुरजपनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा.

CSK vs RCB Pitch Report: चेपॉक की पिच का ऐसे रहे हैं आंकड़े, दोनों टीमों की निगाहें मैच जीतने पर

CSK vs RCB Head to Head Records: रुतुराज-रजत में होगी टक्कर, दोनों टीमों का ऐसा रहा है जीत का आंकड़ा

IPL Points Table: एक मैच में ही बदल गया पूरा क्रम, लखनऊ ने लगाई छलांग तो लुढ़क गया हैदराबाद

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel