25.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL Points Table: एक मैच में ही बदल गया पूरा क्रम, लखनऊ ने लगाई छलांग तो लुढ़क गया हैदराबाद

IPL Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया. वहीं हैदराबाद नीचे खिसक गया. इस जीत के बाद लखनऊ के खाते में दो अंक हो गए और वे अब शीर्ष स्थान के और करीब पहुंच गए हैं. पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमें किस स्थान पर हैं, आइये जानते हैं.

IPL Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 190/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में ही 193 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में लखनऊ ने बड़ा जंप मारा है. वे अब सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं पहले नंबर पर काबिज हैदराबाद लुढ़कते हुए नीचे जा गिरा है. 

आईपीएल 2025 की ताजा पॉइंट्स टेबल के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक एक मैच खेला है और जीत दर्ज कर 2 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है, केवल एक मैच में जीत के बाद उनका नेट रन रेट +2.137 है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत और एक में हार मिली है, जिससे वे +0.963 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने-अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल कर 2-2 अंकों के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया है.

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी दो-दो मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत और एक में हार के साथ उनके भी 2-2 अंक हैं, लेकिन कम नेट रन रेट (-0.128 और -0.308) के कारण वे छठे और सातवें स्थान पर हैं. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जिससे वे क्रमशः -0.493 और -0.55 के नेट रन रेट के साथ आठवें और नौवें स्थान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स की स्थिति सबसे खराब है, क्योंकि उन्होंने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में हार के चलते 0 अंक के साथ -1.882 के सबसे खराब नेट रन रेट पर हैं, जिससे वे अंक तालिका में सबसे नीचे बने हुए हैं.

LSG vs SRH मैच का हाल

इस बदलाव वाले मैच की बात करें तो लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीसरे ओवर में ही दो बड़े झटके दिए, जिसमें अभिषेक शर्मा (6) और ईशान किशन (0) शामिल थे. हालांकि, ट्रैविस हेड (47 रन, 28 गेंद) और युवा खिलाड़ी अनीकेत वर्मा (36 रन, 13 गेंद) ने तेजतर्रार पारियां खेलकर स्कोर को मजबूती दी. शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए. लखनऊ ने लक्ष्य का पीछा आक्रामक अंदाज में किया. मिचेल मार्श (52 रन, 31 गेंद) और निकोलस पूरन (70 रन, 26 गेंद) ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर मैच को जल्द ही एकतरफा बना दिया. पूरन के आउट होने के बाद हैदराबाद ने थोड़ी वापसी करने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. लखनऊ ने 3.5 ओवर शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली. 

CSK vs RCB के बीच भिड़ंत बदलेगा माहौल

आईपीएल 2025 में अब सबकी नजरें आज 28 मार्च को होने वाले आरसीबी और सीएसके के बीच धमाकेदार मुकाबले पर टिकी हैं. दोनों टीमों ने अपने-अपने शुरुआती मैच जीतकर शानदार आगाज किया है. इस मैच की विजेता टीम सीधे चार अंकों तक पहुंच जाएगी, जिससे उसका शीर्ष पर काबिज होने का रास्ता साफ हो जाएगा. अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है, तो वह अपने पहले स्थान को और भी मजबूत कर लेगी. दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स के पास यह सुनहरा मौका होगा कि जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करे. 

IPL Points Table: आईपीएल पॉइंट्स टेबल LSG vs SRH मैच के बाद

टीममैचजीतहारअंकनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु11022.137
लखनऊ सुपर जायंट्स21120.963
पंजाब किंग्स11020.55
चेन्नई सुपर किंग्स11020.493
दिल्ली कैपिटल्स11020.371
सनराइजर्स हैदराबाद2112-0.128
कोलकाता नाइट राइडर्स2112-0.308
मुंबई इंडियंस1010-0.493
गुजरात टाइटंस1010-0.55
राजस्थान रॉयल्स2020-1.882

कौन है ये गेंदबाज, जिसने तोड़ दिया काव्या मारन का दिल, ट्रेविस हेड और क्लासेन का एक साथ किया शिकार

नीतीश रेड्डी का आक्रोश! आउट होने के बाद पटक दिया हेलमेट, चकनाचूर होते-होते बचा, Video

किस्मत पलटी! इंग्लैंड जा रहे थे लॉर्ड, फिर एक फोन आया और; एलएसजी से कैसे जुड़े शार्दुल ठाकुर खुद बताया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel