10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, 18 करोड़ का खिलाड़ी LSG के खिलाफ मुकाबले से हो सकता है बाहर

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान संजू सैसमन चोटिल हो गए हैं और शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनका खेलना संदिग्ध है. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जानकारी दी है कि उनका स्कैन कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन्हें दर्द है. केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में सैसमन रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उन्हें साइड स्ट्रेन में परेशानी हो रही थी.

RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है, क्योंकि फ़्रैंचाइजी को उनकी चोट के स्कैन के नतीजों का इंतजार है. सैमसन बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ RR के हालिया मैच के दौरान संदिग्ध साइड स्ट्रेन के कारण 19 गेंदों पर 31 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. RR के कप्तान विप्रज निगम की गेंद पर कट शॉट लगाने के प्रयास में असहज महसूस कर रहे थे, जिसके बाद फिजियो को उनकी पसलियों के बाएं हिस्से की जांच करनी पड़ी. हालांकि उन्होंने अगली डिलीवरी का सामना किया, लेकिन सैमसन जल्द ही मैदान से बाहर चले गए. Big blow to Rajasthan Royals, Sanju Samson may be out of the match against LSG

पिछले मैच में सुपर ओवर में हारा था राजस्थान

मैच बराबरी पर समाप्त हुआ, और RR अंततः सुपर ओवर में हार गया. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘संजू को पेट के क्षेत्र में थोड़ा दर्द हुआ. इसलिए हम स्कैन के लिए गए हैं. उन्होंने आज कुछ स्कैन किए हैं, इसलिए हम उन स्कैन के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और फिर जब हमें स्कैन और (चोट) की गंभीरता के बारे में थोड़ी और स्पष्टता मिल जाएगी, तो हम आगे का फैसला लेंगे और देखेंगे कि क्या होता है.’ सैमसन ने अंगूठे की चोट से उबरते हुए आईपीएल 2025 की शुरुआत की और पहले तीन मैचों में केवल बल्लेबाज के रूप में खेले.

सैमसन की जगह रियान पराग करेंगे कप्तानी

सैमसन की जगह उन मैचों में टीम की कप्तानी रियान पराग ने की. एक बार फिर उम्मीद की जा रही है कि पराग ही लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में टीम की कमान संभालेंगे. शुरुआत में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले सैमसन पिछले महीने उंगली की सर्जरी के बाद बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मंजूरी मिलने के बाद कप्तान और विकेटकीपर के रूप में पूरी तरह से वापस आए हैं. उनकी अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली.

डेथ ओवर में गेंदबाजी में सुधार चाहते हैं द्रविड़

पराग की कप्तानी में RR को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर जीत के साथ इस टीम ने वापसी की. इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) पर जीत दर्ज की, लेकिन अगले तीन गेम हार गए. नतीजतन, वे वर्तमान में अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं. द्रविड़ ने माना कि आरआर को पारी के अंत में सुधार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी डेथ बॉलिंग से थोड़ा नुकसान हुआ. हमने पिछले मैच में 77 रन दिए. इससे पहले के गेम में, हमने 72 रन दिए थे. मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक और क्षेत्र है जिसमें हमें थोड़ा बेहतर होने की आवश्यकता है.’

यह भी पढ़ें…

बिना पलक झपकाए, बिना हिले, रोहित को एकटक निहारते रहे ट्रैविस हेड, आखिर ऐसा क्या हुआ था?

18 साल का हुआ IPL, पढ़ें लीग के 5 सबसे हाई स्कोरिंग मुकाबले, चार तो केवल 2024 में ही आए

CSK में शामिल हुआ यह खतरनाक बल्लेबाज, धोनी ने खेला बड़ा दांव, टी20 में खेल चुका है 162 रनों की पारी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel