IPL 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेला गया था. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं दिल्ली के तरफ से गेंदबाजों कमाल का प्रदर्शन किया. मैच के दौरान एक गजब नजारा देखने को मिला. टीम ने पावरप्ले में चार विकेट गंवाए. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने हवा में उड़ते हुए डेविड मिलर का शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि डेविड मिलर बल्लेबाजी कर रहे है और इशांत शर्मा उनको बॉलिंग कर रहे हैं. इशांत शर्मा की गेंद पर मिलर ऑन साइड में खेलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद बैट का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई, जहां ऋषभ पंत ने चीते की रफ्तार में बाईं तरफ छलांग लगाकर कैच को लपका. मैच के दौरान, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम के चार बल्लेबाज पावरप्ले में ही अपनी विकेट गंवा बैठे. टीम को पहला झटका टीम के कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा. जिसके बाद गुजरात टाइटंस के सभी बल्लेबाज तास के पत्ते की तरह बिखर गए. वहीं मुकाबले में दिल्ली की टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज कर ली.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: ऋषभ पंत ने लपका डेविड मिलर का शानदार कैच
IPL 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेला गया था. मैच के दौरान एक गजब नजारा देखने को मिला. टीम ने पावरप्ले में चार विकेट गंवाए. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने हवा में उड़ते हुए डेविड मिलर का शानदार कैच लपका.
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement

