22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: RCB से हार के बाद ठेके पर पहुंच गए RR के CEO, गम भुलाने के लिए शराब का सहारा!

RCB vs RR: गुरुवार को आईपीएल 2025 के अपने मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 11 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा. यह राजस्थान की पांचवीं हार है. इस हार के बाद आरआर के सीईओ जेक लश मैक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मैक्रम को हार के बाद शराब की दुकान की ओर जाते देखा गया. एक फैन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला और यह तुरंत की वायरल हो गया.

RCB vs RR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की हार की कहानी गुरुवार रात एक और मोड़ पर पहुंच गई, जब टीम को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. एक करीबी मुकाबले में आरसीबी (RCB) ने आरआर को 11 रनों से हराकर इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज की. यह पहली बार नहीं है जब आरआर को जीत के इतने करीब पहुंचकर हार का सामना करना पड़ा हो. कई मौके पर ऐसा हुआ है. गुरुवार को आरसीबी ने आरआर को 206 रनों का लक्ष्य दिया और यह टीम 11 रन पीछे रह गई. इस हार के बाद आरआर के सीईओ जेक लश मैक्रम (Jake Lush Mccrum) का एक वीडियो मैदान से बाहर लोगों का ध्यान खींच रहा है. RR CEO reached the liquor shop after losing to RCB

आरआर के सीईओ का वीडियो वायरल

एक वायरल वीडियो में आरआर के सीईओ जेक लश मैक्रम को रॉयल्स की हार के तुरंत बाद मध्य बेंगलुरु में स्थित आलीशान शराब की दुकान, टॉनिक की ओर जाते हुए देखा गया. एक प्रशंसक ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. उस आरआर के प्रशंसक को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैक्रम टीम की हार के बाद के दर्द को पीना चाहते हैं. मैच की बात करें तो रॉयल्स एक बार फिर करीबी रन-चेज में हार गए.

जायसवाल 19 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट

यशस्वी जायसवाल (19 गेंदों पर 49 रन) की शानदार शुरुआत और ध्रुव जुरेल (34 गेंदों पर 47 रन) के कुछ प्रतिरोध के बावजूद टीम 20 ओवर में 194/9 पर सिमट गई. उनकी हालिया हार ने उन्हें अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है, जिसमें नौ मैचों में से सिर्फ दो जीत हैं. यह आईपीएल इतिहास में उनकी सबसे लंबी हार की लकीर के बराबर है. इससे पहले यह टीम 2009 में लगातार पांच बार हारी थी.

कोहली ऑरेंज कैप के रेस में दूसरे नंबर पर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने विराट कोहली (42 गेंदों पर 70 रन) और देवदत्त पडिक्कल (27 गेंदों पर 50 रन) के बीच 95 रनों की साझेदारी की बदौलत 205/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. कोहली नौ मैचों में 392 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह केवल गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (417) से पीछे हैं.

सुनील गावस्कर ने हार पर किया बड़ा प्रहार

महान सुनील गावस्कर ने भी मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘राहुल द्रविड़ जैसे कोच के साथ, यह काफी हैरान करने वाला था. यह बिना सोचे-समझे क्रिकेट था. यह एक अलग तरह का क्रिकेट है.’ इस बीच, आरसीबी ने सीजन की छठी जीत और घर पर पहली जीत के साथ तालिका में तीसरा स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. टीम अब तक घर के बाहर अजेय रही है और इस रविवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जो अरुण जेटली स्टेडियम में शानदार खेल दिखा रही है.

प्रभात खबर डॉट कॉम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Also Read…

अगले साल नहीं दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, IPL कैरियर पर लगेगा ब्रेक अगर, वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों कहा?

प्लेऑफ की तीन टीमें लगभग फाइनल, MI, RCB को जीतने होंगे इतने मैच, CSK की राह नहीं आसान

‘किंग वही है जो…’, बाबर आजम को लेकर विवियन रिचर्ड्स का बड़ा बयान, विराट कोहली को भी किया याद

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel