26.1 C
Ranchi
Advertisement

लाल साड़ी वाली ‘चिरैया’ ने दांव पर लगाया पति-पत्नी का रिश्ता, RCB को दे दी बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2025 and Viral Lady for RCB: आरसीबी ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली. इस जीत के बाद एक महिला ने आरसीबी के लिए एक अजीब डिमांड रख दी और दांव पर अपना वैवाहिक जीवन लगा दिया.

IPL 2025 Viral Lady for RCB: क्रिकेट के प्रति भारतीय दर्शकों की दीवानगी बहुत ज्यादा है. आईपीएल 2025 का क्वालीफायर मुकाबला जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जैसे ही इतिहास में चौथी बार फाइनल में एंट्री की, वैसे ही न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मैच के दौरान एक महिला फैन हाथ में एक तख्ती लिए कैमरे में कैद हुई, जिस पर लिखा है, “आरसीबी अगर फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दूंगी.” लाल साड़ी में नजर आ रही इस महिला की तख्ती ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. तख्ती पर उसका इंस्टाग्राम हैंडल और किंग कोहली हैशटैग भी लिखा गया था. 

RCB की इस जीत से फाइनल की राह तो खुल गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर जो तूफान इस महिला फैन ने खड़ा किया है, वह फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे क्रिकेट की दीवानगी की हद बताया, तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. कई मीम पेज और इंस्टा अकाउंट्स पर यह तख्ती लाखों बार शेयर हो चुकी है. एक यूजर ने लिखा, “RCB इस बार भी final में पहुंच गई है सबकी निगाहें अब फाइनल पर हैं! #RCBvsPBKS मैच में एक पोस्टर बहुत वायरल है अगर RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं तलाक ले लूंगी! दूसरा x की जानी पहचानी स्टार ने घोषणा की है वो ट्विटर हमेशा के लिए छोड़ देंगी! क्या तलाक और अकाउंट बच पाएंगे ? क्या इस बार RCB फाइनल जीत पाएगी ?क्या ये लोग अपनी बात पर टिक पाएंगे ?”

बताया जा रहा है कि यही महिला आईपीएल 2025 के पहले दिन भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर चुकी थी, जिसमें उसने यही बात दोहराई थी. वीडियो में उसने साफ कहा था कि यह कोई स्क्रिप्टेड क्लिप नहीं है, बल्कि वह पूरे दिल से आरसीबी के समर्थन में यह संकल्प ले रही है. वीडियो में महिला कहती है, “अगर इस बार RCB फाइनल नहीं जीतती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी. ये वीडियो सेव कर लो और फाइनल के बाद देखना.” अब जब RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है, तब सोशल मीडिया पर यह वीडियो और तस्वीर फिर से वायरल हो गए हैं.

फाइनल में पहुंची आरसीबी

गुरुवार को हुए इस मैच में RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर 2016 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई. कोहली की अगुवाई में खेली गई पिछली फाइनल एंट्री के बाद यह टीम लगातार खिताब से चूकती रही है. ऐसे में फैंस की उम्मीदें इस बार चरम पर हैं. लेकिन इस महिला फैन का अंदाज कुछ अलग ही था, जिसने निजी जीवन की अहम बात को क्रिकेट के नतीजे से जोड़ दिया.

आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. RCB की टक्कर किस टीम से होगी, यह 1 जून को क्वालीफायर-2 के नतीजे से तय होगा, जहां पंजाब किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच की विजेता टीम होगी.

‘अंत में आपको यह…’, कब क्रिकेट छोड़ेंगे जसप्रीत बुमराह, चोट और करियर पर कही ये बात  

बुमराह को किस बॉल से गेंदबाजी करना है पसंद, इंग्लैंड दौरे से किया चुनौती का खुलासा

‘दुनिया में कहीं भी रहूं…’, IPL 2025 और WTC फाइनल को लेकर हेजलवुड का बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel