16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश की वजह से PBKS बनाम MI मैच बाधित, रद्द हुआ मैच तो कौन जाएगा फाइनल में?

PBKS vs MI Qualifier 2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे क्वालीफायर दो अब तक शुरू नहीं हो पाया है. बारिश की वजह से रात 9 बजे तक एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. एमआई प्रार्थना कर रही होगी कि किसी भी प्रकार यह मैच पूरा हो, क्योंकि अगर मैच रद्द हुआ तो उसे बड़ा नुकसान हो जाएगा.

PBKS vs MI Qualifier 2: अहमदाबाद में बारिश की वजह से मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला अपने तय समय पर शुरू नहीं हो पाया है. रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से रात 09 बजे तक एक भी गेंद डाली जा रही है. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने प्लेऑफ मैचों के लिए अतिरिक्त समय बढ़ा दिया है. फिर भी अगर ज्यादा बारिश हुई तो आउटफिल्ड इतनी गीली हो जाएगी कि फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को चोट लगने का खतरा बढ़ जाएगा. ऐसे में मैच रद्द भी किया जा सकता है. क्वालीफायर दो के लिए अब तक कोई रिजर्व डे की घोषणा नहीं की गई है. PBKS vs MI match washed out due to rain then who will go to final

मैच रद्द हुआ तो कौन सी टीम जाएगी फाइनल में

बीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बारिश आ गई, जिससे मैच की शुरुआत में देरी हुई. क्वालीफायर 1 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आठ विकेट से हारने से पीबीकेएस के आत्मविश्वास को झटका लगा है. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने एक व्यापक जीत के साथ संभावित छठे खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाया है. इस खेल का विजेता फाइनल में प्रवेश करेगा और मंगलवार को फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करेगा. अगर मैच रद्द हुआ तो पंजाब किंग्स को फायदा हो जाएगा.

पंजाब कैसे पहुंचेगा फाइनल में

यदि मैच धुल जाता है, तो पीबीकेएस को विजेता घोषित किया जाएगा और वह आईपीएल 2025 के फाइनल में प्रवेश करेगा. इसका कारण यह है कि श्रेयस अय्यर और कंपनी लीग चरण की अंक तालिका में शीर्ष पर रही है, जबकि एमआई चौथे स्थान पर रही. इसलिए, अंक तालिका में उच्च स्थान के आधार पर, पीबीकेएस, आरसीबी का सामना करने के लिए फाइनल में पहुंच जाएगा और अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए लड़ेगा. वैसे आरसीबी भी अपने पहले आईपीएल खिताब पर नजर गड़ाए हुए है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट सब : प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले.
इंपैक्ट सब : अश्विनी कुमार, कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवॉन जैकब्स.

ये भी पढ़ें…

GT की हार पर आशीष नेहरा के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल, शुभमन गिल की बहन भी हुईं इमोशनल, वीडियो

कंफ्यूज नहीं कर रहे थे रोहित, मुंबई इंडियंस में आ गया ‘जितेंद्र भटावडेकर, फ्रेंचाइजी ने खुद साझा की जानकारी

IPL 2025 में जलवा बिखेरने के बाद भी असंतुष्ट हैं साई, इंग्लैंड दौरे से पहले इन आदतों को चाहते हैं बदलना

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel