17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘कंगाल’ पाकिस्तान की एक और करतूत, कोच को नहीं दी सैलरी, अब देता फिर रहा सफाई

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास उनके कई महीने की सैलरी बकाया है, जिसका उनको इंतजार है. जबकि बोर्ड ने गिलेस्पी के इस दावे को खारिज कर दिया है. पिछले साल एक साथ जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन ने कोच का पद छोड़ दिया था. इस समय आकिज जावेद अंतरिम कोच है.

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान के पूर्व रेड-बॉल हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने दावा किया कि उन्हें अभी भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कुछ पारिश्रमिक का इंतजार है, जिसके बाद क्रिकेट निकाय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. गिलेस्पी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की जो पाकिस्तान मीडिया के साथ उनके इंटरव्यू से संबंधित थी, जिसमें कहा गया था कि पीसीबी को अभी भी उनके कुछ पारिश्रमिक का भुगतान करना है. गिलेस्पी और दक्षिण अफ़्रीकी गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को अप्रैल 2024 में पीसीबी द्वारा दो साल के अनुबंध पर क्रमशः रेड बॉल और व्हाइट बॉल का हेड कोच नियुक्त किया गया था.

गिलेस्पी ने पीसीबी पर बोला हमला

पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के लिए एक नए युग का वादा किया था, लेकिन छह महीने बाद ही दोनों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि बोर्ड ने उन्हें दिए गए अधिकांश अधिकार वापस ले लिए. इसमें राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल होना भी शामिल था. यह पहली बार है जब दोनों में से किसी ने पीसीबी के साथ वित्तीय मामलों पर सार्वजनिक रूप से बात की है. गिलेस्पी ने एक इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ‘मैं अभी भी पीसीबी से कुछ पारिश्रमिक का इंतजार कर रहा हूं.’ जबकि दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा था, ‘गैरी कर्स्टन और मुझे एक टीम बनाने का सपना बेचा गया था. एक मैच हारने के बाद, अचानक वह सपना खिड़की से बाहर फेंक दिया जाता है.’

View this post on Instagram

A post shared by Cricket Australia (@cricketaustralia)

पीसीबी ने गिलेस्पी के दावों का किया खंडन

हालांकि, पीसीबी ने इन दावों का खंडन किया है. पीसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूर्व मुख्य कोच द्वारा उनके बकाये का भुगतान न किए जाने के दावों का खंडन करता है.’ पीसीबी प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्य कोच ने चार महीने की नोटिस अवधि दिए बिना अचानक अपना पद छोड़ दिया, जो अनुबंध की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन था. कोचिंग अनुबंध में स्पष्ट रूप से दोनों पक्षों पर लागू नोटिस अवधि का उल्लेख किया गया था और कोच को इसकी पूरी जानकारी थी. पीसीबी ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और लाहौर में अपने उच्च प्रदर्शन केंद्र के निदेशक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान के इस्तीफे के बाद निदेशक का पद रिक्त हो गया है.

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद हैं अंतरिम कोच

पिछले साल पहले कर्स्टन और फिर गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद से पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद सभी प्रारूपों में अंतरिम मुख्य कोच हैं. एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि आकिब ने हाई परफॉरमेंस सेंटर के निदेशक का पद संभालने की इच्छा जताई थी और वह मुख्य कोच के पद पर बने नहीं रहना चाहते थे. पीसीबी ने मुख्य कोच पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई तय की है. सूत्र ने कहा, ‘संकेत मिल रहे हैं कि पीसीबी इस बार कम प्रोफाइल वाले विदेशी कोच की तलाश में है.’

ये भी पढ़ें…

BCCI Central Contract 2024-25: विराट-रोहित A+ में कायम, ईशान-श्रेयस की वापसी से फैंस खुश

MI के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी CSK, जानिए इसकी पीछे की वजह

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel