IPL 2025, Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें चार मैचों में उसे हार मिली है. एमआई के साथ-साथ टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इस बार अपने बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें पहले मैच में टीम में रखा गया, उसके बाद अगले तीन मैचों में उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया. इसके बाद आखिरी मैच में उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया. उन्होंने चार मैचों में अब तक केवल 38 रन ही बनाए हैं. अब बुरे फॉर्म के बीच उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान का साथ मिला है.
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि रोहित शर्मा सुपरस्टार है जिन्हें अपनी लय वापिस पाने के लिये महज 40 रन की पारी की जरूरत है. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित इस सत्र में अब तक चारों मैचों में नाकाम रहे हैं. जियोस्टार के साथ बात करते हुए क्लार्क ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘रोहित असल सुपरस्टार है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह दिन दूर नहीं जब वह शतक लगायेगा. एक अच्छी पारी की जरूरत है. वह 40 या 60 रन की हो सकती है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक बार लय हासिल कर ली तो आप उसे सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में देखेंगे. मैं उसके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं. हमें महान खिलाड़ियों से हमेशा अपेक्षायें रहती हैं क्योंकि वे इतने कामयाब होते हैं. लेकिन एक दो मैचों में खराब खेलना चलता है. क्लास स्थायी होती है.’’ Michael Clarke supports Rohit Sharma.

रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 6666 रन बनाए हैं. पिछले सीजन में भी उनका बल्ला धमाके कर रहा था, जब 14 पारियों में रोहित ने 32.07 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए थे. लेकिन इस सीजन उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है. उन्होंने अपनी चार पारियो में 0, 8, 13 और 17 की पारी के साथ केवल 38 रन बनाए हैं. मुंबई का अगला मैच अब 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. 8वें नंबर पर खड़ी एमआई के लिए रोहित का बल्ला चलना बेहद जरूरी होगा.
रहाणे की बल्लेबाजी भी शानदार है, लेकिन..
रोहित के साथ-साथ क्लार्क अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के भी मुरीद दिखे. लेकिन वह इसे लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि भारतीय चयनकर्ता टी20 फॉर्म के आधार पर इंग्लैंड दौरे के लिये उन्हें चुनेंगे या नहीं. उन्होंने कहा ,‘‘ यह निर्भर करता है. आपको खिलाड़ियों को फॉर्म देखना अच्छा लगता है लेकिन आईपीएल टीम में आपकी भूमिका भारत के लिये खेलते समय आपकी भूमिका से अलग होती है.’’ भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा, जिस पर भारत 5 टेस्ट मैच खेलेगा.
धोनी के दोबारा कैप्टन बनने पर सौरव गांगुली का रिएक्शन, कहा- एमएस को खेलना है तो…
‘अब युवा कप्तान…’, रुतुराज गायकवाड़ का IPL से बाहर होने के बाद पहला रिएक्शन, धोनी के लिए कही गजब बात
आईपीएल से टक्कर लेने के लिए पाकिस्तान ने चली ये चाल, अपनी क्रिकेट लीग PSL में किया ये बदलाव