28.1 C
Ranchi
Advertisement

MI और PBKS के बीच फाइनल की जंग जारी, कौन पड़ेगा किसपर भारी, देखें प्लेइंग इलेवन

MI vs PBKS Qualifier 2: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग जारी है. टॉस समय पर हुआ लेकिन खेल शुरू होने से पहले हल्की बारिश शुरू हो गई और कुछ देर के लिए खेल शुरू नहीं हो पाया. टॉस हारकर मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. मुंबइ का लक्ष्य एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने का होगा, जो पंजाब के लिए मुश्किल हो.

MI vs PBKS Qualifier 2: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने सामने हैं. दोनों ही टीमों का लक्ष्य फाइनल की टिकट कटाना है. सीजन की शुरुआत बेहद खराब होने के बावजूद एमआई ने कई टीमों को रौंदते हुए क्वालीफायर तक का सफर तय किया. अब इस टीम का लक्ष्य छठी बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब को क्वालीफायर वन में आरसीबी से करारी हार का सामना करना पड़ा है. आज इस टीम के पास दूसरा मौका है. एमआई एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने का प्रयास करेगी, क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजों को फायदा मिलता है.

पहले गेंदबाजी करेगा पंजाब किंग्स

टॉस जीतने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. कल हल्के बादल छाए हुए थे और विकेट कवर के नीचे था. इनके आधार पर, हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह एक नया दिन है, हम काफी हद तक ठीक हो चुके हैं. तरोताजा हो चुके हैं और हमारी मानसिकता मैदान पर उतरकर जीत हासिल करने की है. लड़के जोश में हैं, हर कोई सकारात्मक सोच रहा है. इस समय ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहतरीन है, इसलिए मैं ज्यादा शिकायत नहीं कर सकता. युजवेंद्र चहल वापस आए हैं.

बड़े स्कोर की तलाश में मुंबई इंडियंस

टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करते. हमें अच्छी बल्लेबाजी करने और परिस्थितियों का आकलन करने की जरूरत है. यह सपाट हो गया है. अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो आपको कुछ मदद मिलेगी. बहुत सारे क्षेत्रों में हम बेहतर हो सकते थे. एक दिन का ब्रेक, यह कठिन है लेकिन हम जानते हैं कि क्या करना है. हम खेल के बाद बहुत सुबह आए, ज्यादातर खिलाड़ियों ने रिकवरी पर ध्यान केंद्रित किया. हमें एक बदलाव करना पड़ा. टॉपली आए, ग्लीसन को थोड़ी परेशानी है.’

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट सब : प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले.
इंपैक्ट सब : अश्विनी कुमार, कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवॉन जैकब्स.

ये भी पढ़ें…

GT की हार पर आशीष नेहरा के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल, शुभमन गिल की बहन भी हुईं इमोशनल, वीडियो

कंफ्यूज नहीं कर रहे थे रोहित, मुंबई इंडियंस में आ गया ‘जितेंद्र भटावडेकर, फ्रेंचाइजी ने खुद साझा की जानकारी

IPL 2025 में जलवा बिखेरने के बाद भी असंतुष्ट हैं साई, इंग्लैंड दौरे से पहले इन आदतों को चाहते हैं बदलना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel