10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MI vs KKR, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 170 रनों का लक्ष्य

MI vs KKR, IPL 2024: वेंकटेश अय्यर के 52 गेंद पर 70 रनों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में यह एक मामूली लक्ष्य है, लेकिन केकेआर को यह नहीं भूलना होगा कि मुंबई इंडियंस के पास कोटी के बल्लेबाज हैं.

MI vs KKR, IPL 2024: वेंकटेश अय्यर के 52 गेंद पर 70 रनों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में यह एक मामूली लक्ष्य है, लेकिन केकेआर को यह नहीं भूलना होगा कि मुंबई इंडियंस के पास कोटी के बल्लेबाज हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शरुआत काफी खराब रही. फिन सॉल्ट और सुनील नारायण जैसे सलामी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए. अंगकृष रघुवंशी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने 6 गेंद पर केवल 13 रनों की पारी खेली. श्रेयस एय्यर एक बार फिर नाकाम साबित हुए. उन्होंने 4 गेंद पर केवल 6 रन बनाए. लेकिन वेंकटेश अय्यर ने अपने बल्ले की चमक काफी बिखेरी और 70 का स्कोर बनाकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया.

केकेआर की शुरुआत रही बेहद खराब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी केकेआर को पहला झटका सॉल्ट के रूप में पहले ही ओवर में लगा. तीसरे ओवर में अंगकृष आउट हो गए. उसके बाद चौथे ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट गिरा. ऐसा लग रहा था जैसे केकेआर के लिए विकेटों की पतझड़ आ पड़ी है. पांचवें ओवर में सुनील नारायण भी आउट हो गए. मतलब केकेआर को चार झटके केवल पावर प्ले में लगे. इतना ही नहीं रिंकू सिंह जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी सातवें ओवर में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

IPL 2024: गौतम गंभीर को इस बल्लेबाज से लगता था डर, वह गेल, विराट या एमएस धोनी नहीं

बुमराह सबसे किफायती गेंदबाज

गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई की ओर से आज बेहद घातक गेंदबाजी की गई है. जसप्रीत बुमराह और थुसाना ने तीन-तीन विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और दो विकेट अपने नाम किए. एक विकेट पीयूष चावला को मिला. कुल मिलाकर आज मुंबई की गेंदबाजी कमाल की रही. सबसे ज्यादा रन गेराल्ड कॉट्जी ने जुटाए. उन्होंने दो ओवर में 24 रन दिए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. पांड्या भी कम खर्चिले नहीं रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर में 44 रन दिए. बुमराह सबसे किफयती साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में केवल 18 रन लुटाए.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel