22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक हार और बाहर हो जाएगा LSG, ऋषभ पंत के पास है आखिरी मौका, देखें प्लेइंग XI

LSG vs SRH IPL 2025: सोमवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. लखनऊ को हर हाल में जीत की जरूरत है, क्योंकि एक हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी. दूसरी ओर पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है. कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

LSG vs SRH IPL 2025: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास आज आखिरी मौका है. सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ को हर हाल में जीतना होगा. एक हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगा. एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने हुए लखनऊ एक बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगा, क्योंकि एसआरएच के पास पावर हिटर बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है. एसआरएच पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है और अब वह दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने की तैयारी में है. One defeat and LSG will be out Rishabh Pant has one last chance playing XI

ट्रैविस हेड बाहर, अथर्व तैदे की इंट्री

टॉस जीतने के बाद एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे, आप कभी नहीं जानते कि विकेट का क्या मतलब है, इसलिए पीछा करना बेहतर है. हमने अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेला है, इसलिए अपनी क्षमता को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें कुछ चोटें भी लगी हैं. टीम शानदार रही है, वे ईमानदारी से कहते हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन हमारे पास शानदार खिलाड़ी हैं. ट्रैविस हेड बाहर हो गए हैं और व्यक्तिगत कारणों से उनादकट भी बाहर हो गए हैं, हर्ष दुबे और अथर्व तैदे को शामिल किया गया है.

बल्लेबाजों से पंत को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

टॉस के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं है. हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और खुद पर अनावश्यक दबाव नहीं डाल रहे हैं. मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमने अच्छी तरह से फिर से संगठित किया है और हम एक टीम के रूप में अच्छी स्थिति में हैं. हमारे पास केवल एक बदलाव है, विल ओ’रुरके अपना डेब्यू कर रहे हैं.’ कुल मिलाकर पंत को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ’रूर्के.
इंपैक्ट सब : हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, डेविड मिलर.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
इंपैक्ट सब : मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: राजस्थान का आखिरी मैच, CSK vs RR में होगा वैभव सूर्यवंशी vs आयुष म्हात्रे, टीमों की नंबर 10 से बचने की लड़ाई

प्लेऑफ से पहले RCB ने चला बड़ा दांव, 6.8 फुट लंबे और रोहित-पांड्या के शिकारी को किया शामिल

‘धोनी से भी…’ गुजरात टाइटंस के कोच को ही गिल पर नहीं भरोसा! कहा- टेस्ट कप्तानी में जम्मेदारी अभी…

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel