19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2024, DC vs KKR: केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से रौंदा, नारायण ने की छक्कों की बौछार

IPL 2024, DC vs KKR: सुनील नारायण के बल्ले से छक्कों की बौछार के और युवा अंगकृष रघुवंशी के डेब्यू मैच में जमाए अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को 106 रन से हरा दिया और आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर रिकॉर्ड 272 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में केवल 166 रन पर सिमट गई.

दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने जमाया अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक जमाया. ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 54 रन बनाए. ओपनर डेविड वॉर्नर ने 18 और पृथ्वी शॉ ने 10 रन की पारी खेली.

नारायण ने की तूफानी पारी

अपना आक्रामक फॉर्म जारी रखते हुए नारायण ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की धुनाई की. उन्होंने 39 गेंद में सात छक्कों और सात चौकों की मदद से 85 रन बनाये. दिल्ली ने उन्हें 53 के स्कोर पर जीवनदान दिया जो महंगा साबित हुआ और नारायण ने टी20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद रघुवंशी ने 27 गेंद में 54 रन बनाये. नारायण और रघुवंशी ने 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी की. आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 41 और रिंकू सिंह ने आठ गेंद में 26 रन बनाये. केकेआर के बल्लेबाजों ने 18 छक्के और 28 चौके जड़े.

केकेआर ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. दिल्ली के खिलाफ केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन का स्कोर बनाया. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के रिकॉर्ड नहीं टूटा. हैदराबाद मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 277 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel