19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौत को दिया मात… फिर 3 साल बाद IPL में काट दिया गदर

karun Nair: भारतीय टीम के खिलाड़ी करुण नायर ने आईपीएल में शानदार प्रर्दशन किया है. तीन साल पहले नदी में डुबने से बचने के बाद कम्बैक किया है. करुण नायर के फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे लेकिन बल्ले नायर ने बल्ले से शानदार जवाब दिया है.

Karun Nair: घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर ने आईपीएल 2025 में अपनी धमाकेदार वापसी की है. 3 साल बाद जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर कदम रखा, तो कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों के मन में यह सवाल जरूर था क्या करुण नायर घरेलू फॉर्म को आईपीएल में भी दोहरा पाएंगे? लेकिन करुण ने इस सवाल का जवाब अपनी पहली ही गेंद से दे दिया.

मुंबई के गेंदबाजों पर टूट पड़े करुण

13 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में करुण नायर ने 89 रन की तूफानी पारी खेली. जिसमें उन्होंने महज 40 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्के जड़े उनकी स्ट्राइक रेट 222.50 रही. जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे बड़े गेंदबाजों के सामने नायर ने जिस आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी की, उसने सबको प्रभावित किया.

मौत को मात दिया फिर संभाला बल्ला

करुण नायर का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. जुलाई 2016 में केरल की पंपा नदी में नाव हादसे में वो बाल-बाल बचे थे. उस हादसे में 6 लोगों की जान गई थी लेकिन करुण ने तैरकर अपनी जान बचाई थी. इसके बाद उनका करियर भी उतार-चढ़ाव भरा रहा. टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद न उन्हें आईपीएल में मौका मिला और न ही घरेलू टीम कर्नाटक ने भरोसा जताया.

विदर्भ से वापसी फिर दिल्ली की टीम में एंट्री

कर्नाटक से निकाले जाने के बाद करुण ने विदर्भ से रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. जिससे उन्हें आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. और पहले ही मैच में उन्होंने साबित कर दिया कि उनमें अभी भी मुकाबला जीतने का दम है.

यह भी पढ़ें.. जादू की छड़ी! CSK कोच फ्लेमिंग ने धोनी को लेकर कही यह बात, ऋषभ पंत नहीं, LSG के इस बल्लेबाज को बताया खतरनाक

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel